बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के ‘महाभारत’ पर आधारित फिल्मों की सीरीज में काम करने की खबर के बाद सोशल साइटों पर यह चर्चा का विषय बना हुआ है। फ्रांस्वा गुतेर नामक एक यूजर ने टि्वटर पर एक पोस्ट जारी कर इस पर सवाल उठाया, जिसके बाद मशहूर गीतकार जावेद अख्तर ने उन्हें जबर्दश्त झाड़ लगाई। फ्रांस्वा ने लिखा, ‘मुस्लिम आमिर खान को क्यों हिंदू के सबसे प्राचीन और पवित्र महाकाव्य महाभारत में भूमिका निभानी चाहिए? क्या नरेंद्र मोदी की भाजपा सरकार कांग्रेस की तरह ही बनने जा रही है जो सेक्युलिरज्म के नाम पर खड़ी रहती है? क्या मुसलमान किसी हिंदू को मोहम्मद साहब के जीवन पर बनने वाली फिल्म में काम करने देंगे?’ इस ट्वीट के सामने आने के बाद कई लोगों ने प्रतिक्रियाएं दीं, लेकिन जावेद अख्तर इस हद तक भड़क गए कि उन्होंने इस व्यक्ति को लुच्चा तक करार दे दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘लुच्चा कहीं का! क्या तुमने इस महान महाकाव्य पर फ्रांस में पीटर ब्रूक्स के प्रोडक्शन को नहीं देखा है? मैं यह जानना चाहूंगा कि तुम्हें हमारे देश में विकृत और जहरीले विचार फैलाने के लिए कौन सी विदेशी एजेंसी पैसे देती है?’
You scoundrel, have you not seen peter brooks production of this great epic Mahabharsta in France . I would like to know which foreign agency is paying you to spread this kind of perverse and poisonous thoughts in our country
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) March 21, 2018
After #ThugsOfHindostan , @aamir_khan will start working on a movie series based on #Mahabharat#RIL 's #MukeshAmbani to co-produce..
This will be mostly in the lines of #TheLordOftheRings , #GameofThrones in-terms of production value..
₹ 1000+ Crs Budget for the series.. pic.twitter.com/iz2kLZW5tv
— Ramesh Bala (@rameshlaus) March 21, 2018
फिल्म उद्योग पर करीबी नजर रखने वाले रमेश बाला ने ट्वीट कर बताया था कि हॉलीवुड की ‘लॉर्ड ऑफ रिंग्स’ और ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ की तर्ज पर बॉलीवुड में महाभारत पर फिल्मों की सीरीज बनाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर कुल 1000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। बकौला बाला, बड़े बजट की इस सीरीज के सह-निर्माता मुकेश अंबानी होंगे। इसमें आमिर खान को कास्ट करने की बात कही जा रही है। उन्होंने ट्वीट किया, ”ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को पूरा करने के बाद आमिर खान महाभारत सीरीज पर बनने वाली फिल्म में काम शुरू करेंगे।’ बता दें कि ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फिल्म के प्रमोशन के दौरान आमिर ने कहा था, ‘महाभारत का निर्माण करना मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है, लेकिन इस प्रोजेक्ट को शुरू करने से डर रहा हूं क्योंकि मुझे पता है इसमें कम से कम 15-20 साल लग जाएंगे। मेरा पसंदीदा चरित्र कर्ण है, लेकिन मुझे नहीं मालूम मेरा फिजिक इसके लिए फिट है कि नहीं। मैं कृष्ण की भूमिका भी निभा सकता हूं। मुझे अर्जुन का चरित्र भी पसंद है। वह एक मात्र व्यक्ति थे, जिन्होंने कृष्ण से पूछा था कि वह अपने ही प्रियजनों की हत्या क्यों करें?’
