यूपी के नोएडा से हैरान करने वाली खबर सामने आई है, यहां थाना सेक्टर-39 क्षेत्र में एक युवती ने कैब चालक पर गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। युवती का कहना है कि उसने घटना का वीडियो भी मोबाइल में रिकॉर्ड किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात सपना गुप्ता नामक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई।

शिकायत के अनुसार, 23 सितंबर को सपना ने अपनी चार सहेलियों जैस्मीन, रिया, वैष्णवी और वंशिका के साथ बोटैनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से सेक्टर-128 स्थित कार्यालय जाने के लिए कैब बुक की थी। युवती के अनुसार कैब चालक बृजेश गाड़ी लेकर आया और सभी लड़कियां उसमें बैठ गईं। रास्ते में यातायात जाम से बचने के लिए जब उन्होंने चालक से दूसरे रास्ते से जाने को कहा तो वह भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा।

नवजात के मुंह में पत्थर ठूस फेवीक्विक से चिपका दिए होठ और जांघ, पत्थरों के नीचे दबाया… कमजोर दिलवाले न पढ़ें मां की हैवानियत, Viral Video देख रो पड़े लोग

पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने गाड़ी रुकवाकर आगे यात्रा करने से मना किया और पैसे देने से इनकार किया, तो चालक ने उन्हें कार से धक्का देकर बाहर निकाला और लोहे की रॉड निकाल ली। इसी दौरान उसने जान से मारने की धमकी दी और गालियां देते हुए उन पर हमला करने के लिए दौड़ पड़ा। जैस्मीन से इस पूरी घटना की मोबाइल पर वीडियो बना ली। इसके बाद पीड़िता ने थाना सेक्टर-39 पहुंचकर शिकायत दर्ज करायी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन दलों को गठित किया गया है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।

132 रुपये से मैं अमीर नहीं बन रहा… कैब से उतरकर बिना पैसे दिए चली गई महिला, ड्राइवर का विनम्र जवाब हुआ Viral, दिल जीत रहा Video

इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें ड्राइवर के हाथ में रॉड देखी जा सकती है वह दबंगई पर उतर आया और अनाप-शनाप बोलने लगा। लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।

आप भी देखें वायरल वीडियो-