साइबर क्राइम के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, साइबर ठग लगातार नए-नए हथकंडे अपनाते हैं, जिसके झांसे में आकर लोग अपनी कमाई का हिस्सा गंवा देते हैं। पुलिस भी ऐसे ठगों पर कार्रवाई करती है और आम लोगों को जागरूक भी करती है। इसी बीच नॉएडा में तैनात ACP ने ट्वीट कर लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।

ऐसी कॉल आये तो हो जाएं सावधान

ACP रजनीश ने ट्वीट किया, “Hello….. बोल रहे हो? मैं दिल्ली क्राइम ब्रांच से इंस्पेक्टर बोल रहा हूं। आपका एक कोरियर आया है, जिसमें ड्रग्स मिला है। आप सत्यापन हेतु हमारे ऑफिस आ जाओ या फिर डिजिटल सत्यापन के लिए अपना आधार नंबर एवं OTP दे दो। सावधान, यह एक फ़्रॉड कॉल है। ऐसे किसी कॉल पर डेटेल्स ना शेयर करें।”

नए-नए तरकीब अपना रहे साइबर फ्रॉड

ऐसे कई लोगों को कॉल आई, जिसमें उन्हें तरह-तरह के झांसे देकर OTP और अन्य जानकारी ली गई और लोगों को चूना लगाया गया। साइबर ठग नए-नए तरकीब अपना रहे हैं। इसमें से कुछ में आम जनता फंस जाती है और फिर वह साइबर फ्रॉड का शिकार बन जाती है। अब ठग खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच या कोई अधिकारी बता आपसे व्यक्तिगत जानकारी ले लेते हैं।

बढ़ते जा रहे हैं साइबर क्राइम के आंकड़े

हाल ही में साइबर सुरक्षा और साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं को लेकर वित्त मंत्रालय, गृह मंत्रालय और इलेक्ट्रानिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक रिपोर्ट तैयार की। जिसके मुताबिक, केवल एक साल में वित्तीय मामलों में अपराधों का आंकड़ा ढाई गुना से अधिक तक बढ़ गया है। वर्ष 2020-21 में वित्तीय अपराधों का आंकड़ा कुल 2.62 लाख था, जो कि वर्ष 2022 में बढ़कर 6.94 लाख हो गए हैं।

साल 2021 में सरकार द्वारा पैसे के लेनदेन में होने वाली गड़बड़ी की शिकायत के लिए एक आनलाइन प्लेटफॉर्म की भी शुरूआत की, जिससे धोखाधड़ी कर निकाली गई रकम को रोका जा सके और नुकसान को कम किया जा सके। अब तक इस प्रक्रिया के तहत 2.19 लाख व्यक्तियों के 486 करोड़ रुपए बचाए जा चुके हैं। आनलाइन शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1930 भी उपलब्ध है।