बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाढ़ से प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वेक्षण कर वहां की स्थिति जाने की कोशिश की। जिसके बाद उन्होंने एक ट्वीट करते हुए लिखा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण किया उसके पश्चात संबंधित जिलाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने हवाई सर्वेक्षण करते हुए एक तस्वीर भी शेयर की। उनकी इसी तस्वीर पर टि्वटर यूजर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं।

@hindustani_ladk ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि अगर 15 साल शासन करने के बाद हर एक साल इसी तरह बाढ़ लाखो लोगो की बर्बाद और कईयों की जान लेता हो तो और आप हर साल बस हवाई सर्वक्षण ही करेंगे तो ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई हक नहीं आखिर बिहार की स्थिति कब बदलेगी? एक टि्वटर यूजर ने नीतीश कुमार की फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि चचा हर साल का ड्रामा है ये, परमानेन्ट इलाज कीजिए। जो पैसा हेलीकाप्टर मे बेवजह बर्बाद करते , बाढ के नाम पर दिखावे का सहायता राशि घोटाले मे जाता है। इन सब पैसो से समाधान का इलाज कीजिए।

मुख्यमंत्री की तस्वीर शेयर करते हुए एनडीटीवी के स्पोर्ट्स एडिटर संजय किशोर ने मजे लेते हुए लिखा कि,’ हउ एक-दू ठो घरवा कईसे बच गया जी’। @rohit_madhubani ट्विटर अकाउंट से कमेंट आया कि बेहतर होता मुख्यमंत्री जी जब आप जमीन पर उतर कर लोगों की समस्याएं देखते सुनते हवाई सर्वेक्षण से कुछ नहीं पता चलता है।

एक टि्वटर अकाउंट से नीतीश कुमार की पिछले साल की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा गया की पहली तस्वीर पिछले साल और दूसरी तस्वीर इस वर्ष की है। पिछले 15 सालों से हम यही देख रहे हैं। स्थिति ज्यों की त्यों है। @DhanishMadhav 15 से 20 वर्ष हो जाएंगे अब तो, बाढ़ प्रभावित इलाकों में हमेशा हवाई सर्वेक्षण ही हुआ है। इतने वर्ष यदि इन क्षेत्रों में जमीन पर काम कर लिया होता तो आज हवाई सर्वेक्षण की जरूरत न होती। प्रदेश वासी की भी गलती है। थोड़ा मुआवजा और थोड़े राशन में एक पीढ़ी गुजार दी। पर हालात आज भी वही।

जितेंद्र कुमार नाम के एक ट्विटर यूजर लिखते हैं कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए आप से कुछ नहीं हो पाएगा चाचा यही सत्य है। वहीं एक टि्वटर हैंडल से कमेंट किया गया कि हेलीकॉप्टर से देखी मैंने से समस्या का हल नहीं हो जाता नीति साहब लोगों के पास जाना चाहिए।