केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को राज्यसभा में दावा किया कि 2024 तक देश में 26 ग्रीन एक्सप्रेस-वे का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 2024 तक भारत में सड़कों का ढांचा अमेरिका जैसा हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री के दावे पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के सवाल पूछते हुए चुटकी ले रहे हैं।

नितिन गडकरी ने किया यह दावा

नितिन गडकरी ने कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में कहा, ‘ सरकार 26 ग्रीन एक्सप्रेस-वे का निर्माण कर रही है, 2024 तक भारत में सड़कों का इंफ्रास्ट्रक्चर अमेरिका जैसा होगा। धन की कोई कमी नहीं है, हम देश में सड़क के बुनियादी ढांचे का चेहरा बदलने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं।’ फंड को लेकर उठाए गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि NHAI हर साल 5 लाख करोड़ रुपए की सड़कों का निर्माण कर सकता है।

मोटर वाहन अधिनियम पर कही यह बात

नितिन गडकरी ने मोटर वाहन अधिनियम को लेकर कहा कि गुजरात, उत्तर प्रदेश, जम्मू कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश की ओर से कहा गया है कि वे अधिक जोखिम और अधिक घनत्व वाले गलियारों में राष्ट्रीय राजमार्गों पर उपयुक्त इलेक्ट्रॉनिक परिवर्तन उपकरण सुनिश्चित करने के लिए मोटर वाहन अधिनियम और उसके तहत जारी अधिसूचना के प्रावधानों का पालन कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि शेष राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।

लोगों ने यूं ली चुटकी

प्रतीक श्रीवास्तव नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा सवाल किया गया कि कहीं ऐसे एक्सप्रेसवे तो नहीं बनाएंगे, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्घाटन के कुछ दिन बाद ही गिर गया था। जितेंद्र जैन नाम के एक यूजर ने पूछा – बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे जैसा तो नहीं बनाएंगे? आशुतोष वर्मा नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया, ‘ मंत्री जी, रोड इंफ्रास्ट्रक्चर में जब तक करप्शन रहेगा, तब तक अमेरिका छोड़िए, चलने लायक सड़कें की बन जाए तो बेहतर है। आपको पता है कि बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का प्रधानमंत्री जी ने उद्घाटन किया लेकिन पहली ही बारिश में एक्सप्रेसवे में गड्ढे हो गए।’

कांग्रेस नेता ललन कुमार ने सड़कों की बदहाल स्थिति की कई तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा कि अरे नितिन गडकरी, देखो अपने विकास को मगर प्यार से। अभिषेक कुमार यादव नाम के एक यूजर ने पूछा, ‘सत्ता पक्ष के सांसद संसद में भी झूठ पर उसने का काम कर रहे हैं, माननीय नितिन गडकरी जी किसी एक ऐसे राज्य का नाम बता दीजिए, यहां की सड़कें ठीक ठाक स्थिति में हैं।’ जानकारी के लिए बता दें कि हाल में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का उद्घाटन किया था, उद्घाटन के 5 दिन बाद ही एक्सप्रेस वे का एक हिस्सा बारिश के बाद जमीन में धंस गया था।’