नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत पूरे देश ने बधाई दी है। अमेरिका के यूजीन में चल रही चैंपियनशिप की भाला फेंक प्रतियोगिता में उन्होंने 88.13 मीटर के थ्रो के साथ रजत पदक जीता। नीरज चोपड़ा को जब रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से बधाई दी गई तो लोग कई सवाल पूछने लगे।
नीरज चोपड़ा के लिए क्या बोलीं नीता अंबानी?
दरअसल रिलायंस फाउंडेशन की तरफ से ट्वीट कर लिखा गया कि “नीरज चोपड़ा को रजत पदक प्राप्त करने पर बधाई!” साथ ही नीता अंबानी की तस्वीर लगाकर लिखा गया कि “नीरज चोपड़ा को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 में उनकी शानदार जीत पर हार्दिक बधाई और खेलों में भारतीय दल द्वारा दिखाए गए जोश और जुनून के लिए बधाई।”
नीरज चोपड़ा की तस्वीर ना लगाने पर नाराज हुए लोग!
इस ट्वीट पर नीरज चोपड़ा की तस्वीर ना लगाए जाने पर लोग तरह-तरह के सवाल पूछने लगे। प्रेम कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अपनी ही तस्वीर के साथ आत्म-प्रचार, इससे बड़ी शर्म की बात और क्या हो सकती है।’ श्रेयांश जैन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये नीरज चोपड़ा ने अपना जेंडर कब बदलवा लिया भाई?’ एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि ‘इस तस्वीर में नीरज चोपड़ा तो एकदम अलग दिखाई दे रहे हैं।’
पुलिकत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बधाई तो नीरज चोपड़ा को दे रहे हैं तो नीता अंबानी की तस्वीर क्यों लगाईं है?’ देवांश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इस पोस्ट में आपको श्रीमती अंबानी की जगह नीरज चोपड़ा की फोटो का इस्तेमाल करना चाहिए।’ देवी चंदन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अपने मालिकों को लाड़-प्यार करना अच्छा लगता है, लेकिन उन्हें सार्वजनिक रूप से शर्मिंदा क्यों करें? निजी तौर पर किए जाने पर चाटुकारिता अच्छी होती है। जब सार्वजनिक रूप से किया जाता है, तो यह हास्यास्पद हो जाती है।’
हरसरन सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मैं भारतीय खिलाड़ियों की पहचान करने में इतना अच्छा नहीं हूं लेकिन इसके लिए मुझे शत-प्रतिशत यकीन है कि ये नीरज चोपड़ा तो नहीं हैं।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘मैडम आप हमेशा सपोर्ट को करती हैं, स्पोर्ट्स और गेम्स को यह बहुत अच्छा है। इससे पता चलता है कि आप की लोगों और देश के प्रति कितनी रुचि है।’
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, “हमारे सबसे प्रतिभावान खिलाड़ियों में से एक नीरज चोपड़ा की महान उपलब्धि। विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई। भारतीय खेलों के लिए यह खास पल है। आगामी टूर्नामेंटों के लिए नीरज को शुभकामना।”