जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती ने हाल में ही अपने के कार्यक्रम के दौरान आरक्षण को लेकर कहा कि योग्य सबको बनाइए लेकिन आरक्षण के नाम पर अयोग्य व्यक्ति जब योग्य पद पर पहुंचेगा तो देश का बंटाधार होगा या नहीं। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती इस बयान पर आजाद पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद ने ट्वीट कर निशाना साधा है। जिस पर लोगों ने तरह – तरह के कमेंट किये हैं।
चंद्रशेखर आज़ाद ने किया ऐसा ट्ववीट
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने स्वामी निश्चलानंद सरस्वती द्वारा दिए गए बयान पर निशाना साधते हुए लिखा,”जब तक शोषकों के जुल्मों के निशान मिट नहीं जाते तब तक कोई माई का लाल बाबा साहब के संवैधानिक आरक्षण को खत्म नहीं कर सकता। तुम्हारी गुलामी का बोझा ढोते-ढोते बहुजन समाज थक गया है। तुमने अवसर छीने, बाबा साहब के संवैधानिक आरक्षण से हमारा खड़ा होना तुम्हें बर्दाश्त नहीं हो रहा है।”
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
@shrikantryv नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”दलितो पर राजनीति कर खूब पैसा कमा रहे है। ऐसे जातिवादी नेता, लेकिन गरीब दलितो के भले के लिए एक शब्द नही निकालते, ऐसे जातिवादी नेताओं के चक्कर मे भोले भाले लोग अपना भला बुरा भी भुल गए है। जातिगण आरक्षण आर्थिक आधार पर होगा, इसको अब ज्यादा दिन तुम जैसे जातिवादी नेता रोक नही पाएंगे।” @ambedkarajay1 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- हमें ये आरक्षण ऐसे ही नहीं मिला है, हमने सदियों से अत्यचार सहे हैं और आज भी हम जातिवाद के शिकार हैं।
@Tiwari_801 नाम के एक ट्विटर यूजर द्वारा लिखा गया कि बाबा साहब ने 10 साल के लिए आरक्षण दिया था तुम लोगो को लेकिन चंद वोटो के खातिर कुछ नेताओं ने उसे 70 साल तक खतम नही होने दिया। @write2divya नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- ये निशान कितने गहरे हैं? तीन पीढियां IAS बन गईं, 7 लोगों के परिवार में 5 वयस्क हैं, एक आरक्षण से एडमिशन ले रहा है, बाकी 4 आरक्षण से A क्लास सरकारी नौकरी ले चुके हैं। लेकिन निशान नहीं मिट रहे। लग रहा है ब्राह्मणों ने इनके DNA में ही निशान फिट कर दिए हैं।
पढ़िए जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती का पूरा बयान
शंकराचार्य ने आरक्षण को लेकर कहा था कि सनातन धर्म में आरक्षण को पूरा स्थान है। हर व्यक्ति की जीविका जन्म से सुरक्षित थी कि नहीं। इससे बढ़िया आरक्षण क्या होगा? इसके साथ उन्होंने कहा था कि अयोग्य से अयोग्य व्यक्ति यदि योग्य से योग्य पद पर पहुंच जाएगा तो देश का उत्कर्ष होगा क्या। योग्य सबको बनाइए लेकिन आरक्षण के नाम पर अयोग्य व्यक्ति जब योग्य पद पर पहुंचेगा तो देश का बंटाधार होगा या नहीं।