BBC Documentary Row: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM MODI) पर बनी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU), जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia) के बाद शुक्रवार (27 जनवरी, 2023) को दिल्ली विश्वविद्यालय और अंबेडकर यूनिवर्सिटी में हंगामा हो रहा है।
बीबीसी डॉक्यूमेंट्री को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय में कला संकाय के बाहर प्रदर्शन कर रहे NSUI के छात्रों और सदस्यों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। NSUI-KSU द्वारा फैकल्टी में पीएम मोदी पर आधारित बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग के आह्वान के मद्देनजर वहां CrPC की धारा 144 लगा दी गई है। ADCP उत्तर दिल्ली रश्मि शर्मा ने कहा कि जो चीज़ सार्वजनिक व्यवस्था और शांति व्यवस्था को खराब करती है वहां हमें निवारक कार्रवाई करनी पड़ती है। ये सिर्फ निवारक कार्रवाई है।
अंबेडकर यूनिवर्सिटी में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग से पहले बिजली काट दी गई। जिसके बाद छात्रों को क्यूआर कोड बांटे गए हैं। जिसके जरिए वो अपने लैपटॉप पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री देख रहे हैं।
पश्चिम बंगाल के प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय में भी एसएफआई (स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) के सदस्य आज शाम पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग की योजना बना रहे थे कि उसी दौरान बिजली कट हो गई। इसके बाद छात्रों ने जमकर नारेबाजी की। बिजली आने के बाद स्क्रीनिंग शुरू हुई।
वहीं अलीगढ़ यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस समारोह के दिन धार्मिक नारा लगाने वाले छात्र की पहचान कर ली गई है। छात्र के सस्पेंड कर दिया गया है। एएमयू प्रशासन ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था।
बुधवार को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी (Jamia Millia Islamia) में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर हंगामा हुआ था। पुलिस ने हंगामा कर रहे कई प्रदर्शनकारी छात्रों को हिरासत में लिया था और भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की थी। यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पर रोक लगाने का छात्र विरोध कर रहे थे। नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (NSUI) की तरफ से जारी एक पोस्टर में शाम 6:00 बजे BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री जामिया यूनिवर्सिटी में दिखाने की बात कही गई थी। सूचना मिलते ही जामिया के बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया था।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एके अंटोनी (former Kerala Chief Minister A K Antony) के बेटे अनिल एंटनी ने बुधवार को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। अनिल एंटनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर बीबीसी की डाक्यूमेंट्री का विरोध किया था।
मंगलवार को अनिल एंटनी ने पीएम मोदी पर बनी बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का किया था विरोध
बीबीसी डॉक्यूमेंट्री का विरोध करते हुए अनिल के एंटनी ने मंगलवार को कहा था कि ब्रिटिश ब्रॉडकास्टर के विचारों को भारतीय संस्थानों पर रखना देश की संप्रभुता को कमजोर करेगा। अनिल एंटनी की टिप्पणी ऐसे समय में आई थी, जब केरल कांग्रेस के विभिन्न विंगों ने घोषणा की थी कि 2002 के गुजरात दंगों (2002 Gujarat riots) पर विवादास्पद डाक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग पूरे राज्य में किया जाएगा।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक भी बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर जता चुके आपत्ति
बता दें, गुजरात दंगों में पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका पर सवाल खड़े करने वाली बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन’ में पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा गया है। वहीं बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर भारत सरकार के विरोध जताने से पहले कुछ दिन पहले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ब्रिटिश संसद में बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री पर बोलते हुए कहा था कि ‘बेशक, हम कहीं भी उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं करते हैं, लेकिन माननीय सज्जन को जिस तरह से दिखाया गया है, मैं उससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं।’