संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) से बजट पेश किया, बजट पर तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं लेकिन इसी बीच टीएसमी सांसद महुआ मोइत्रा (TMC MP Mahua Moitra) की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है। जिसमें महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) सिर झुकाकर बैठी हुई हैं और वित्त मंत्री बजट का भाषण पढ़ रही हैं। इस तस्वीर पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया शेयर की गई फोटो में क्या है?
सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ससंद में बजट पढ़ रही थीं, सभी सदस्य उसे सुन रहे थे तब महुआ मोइत्रा अपना फोन चला रही थीं। हालांकि महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra Busy On Phone) सच में फोन ही चला रही थी, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
वरिष्ठ पत्रकार अनुराग चड्ढा (Anurag Chaddha) ने महुआ मोइत्रा की तस्वीर को शेयर कर लिखा है कि मोहुआ जी अभी फ़ोन चला रही हैं फिर बाद कहेंगी कि बजट समझ नहीं आया, इसमें गरीबों के लिये कुछ नहीं है। @ManishPandeyLKW यूजर ने लिखा कि फोन पर स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं, शायद जो बजट के बाद बोलने के लिए पहले से लिखी हुई है। @strugglingkd यूजर ने लिखा कि हॉल में मोबाइल फ़ोन की परमिशन नहीं है, हो सकता है कि सो रही हों।
एक यूजर ने लिखा कि वह सीए से पूछ रही है कि क्या मैं अब अपनी और संपत्ति जोड़ सकती हूं, ताकि आईटी के द्वारा जब्त होने से पहले अगले विधानसभा चुनाव में दिखा सकूं। @bahujanlive1 यूजर ने लिखा कि क्या आपको लगता है कि जो निर्मला जी स्पीच दी है वो मोदी जी को या खुद निर्मला जी को समझ आई होगी? @TheRobustRascal यूजर ने लिखा कि महुआ जी अपने अगले वीडियो को लेकर स्क्रिप्ट तैयार कर रही हैं। @Thakur_dost यूजर ने लिखा कि टैक्स स्लैब में हुए बदलाव के बाद वह कैसे पैसे बचाएं, इसकी जानकारी खोज रही होंगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में हेल्थ केयर के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत की जाएगी। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे।