संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने 2023-24 बजट पेश किया। बजट में तमाम घोषणाएं की गई। टैक्स को लेकर भी राहत दी गई है। सदन में जब वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman, Budget) बजट पढ़ रही थीं तो एक मौका ऐसा आया जब वित्त मंत्री की बात सुनकर सदन में मौजूद सदस्य हंस पड़े थे। यहां तक कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे।
जब फिसली वित्त मंत्री की जुबान, ठहाके लगाने लगे लोग
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman, Budget 2023) बजट पेश करने के दौरान व्हीकल रिप्लेसमेंट (Vehicle Replacement) पर बोल रही थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुराने वाहनों को रिप्लेस किया जाना एक जरूरी और महत्वपूर्ण नीति है, जो पुराने पॉलिटिकल.. ( सॉरी बोलकर वित्त मंत्री ने इसे सुधारते हुए) जो पुराने पोल्युटेड मतलब प्रदुषण फैलाने वाले वाहनों को रिप्लेस करने पर काम करेगी, यह पॉलिसी भारत की ग्रीन पॉलिसी को बढ़ावा देगी।” वित्त मंत्री द्वारा पोल्युटेड की जगह पॉलिटिकल बोलने पर सदन में लोग हंसने लगे।
वित्त मंत्री ने कहा – सॉरी
सदन में पक्ष विपक्ष के तमाम नेता इस पर हँसते दिखाई दिए, खुद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस पर खेद जताते हुए अपनी बात जारी रखी लेकिन सदन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, नरेंद्र सिंह तोमर समेत विपक्ष के कई नेताओं यहां तक कि विपक्ष के कई नेता अपनी हंसी नहीं रोक पाए और हंस पड़े।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में हेल्थ केयर के लिए भी बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि 2014 से स्थापित मौजूदा 157 मेडिकल कॉलेजों के साथ सहस्थान में 157 नए नर्सिंग कॉलेज स्थापित किए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि दीन दयाल अंत्योदय योजना ने ग्रामीण महिलाओं को 81 लाख SHGs में लाकर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है, हम इन एसएचजी को आर्थिक सशक्तिकरण के अगले चरण तक पहुंचने में मदद करने के लिए बड़े उत्पादक उद्यम बनाएंगे।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत की जाएगी। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे। 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी। इतना ही नहीं,वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सिगरेट पर आकस्मिकता शुल्क बढ़ाने का ऐलान किया है। यह 16 फीसदी बढ़ाया गया है।