एनडीटीवी एंकर निधि राजदान सोशल मीडिया में ट्रोल हो रही हैं। यूजर्स उनके ही एक ट्वीट पर उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। दरअसल हुआ ये कि एक अंग्रेजी अखबार की तरफ से एक लिट्रेचर फेस्ट होना है। उस फेस्ट में वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई, टाइम्स ऑफ इंडिया की पत्रकार सागरिका घोष और एनडीटीवी एंकर निधि राजदान को हिस्सा लेना है। लिट फॉर लाइफ नाम के इस इवेंट में ये तीनों पत्रकार अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। इसी बात की जानकारी देते हुए इवेंट के आयोजकों द्वारा एक ट्वीट किया गया। इस ट्वीट में इन तीनों की तस्वीर थी। तस्वीर के साथ ट्वीट में लिखा है- अगर आप लोग इनसे मिलना चाहते हैं तो हमारे यहां रजिस्ट्रेशन करें।

निधि राजदान ने इसी ट्वीट को रिट्वीट किया। रिट्वीट करते हुए निधि ने लिखा – सारे देश विरोधी एक साथ एक ही मंच पर।

निधि का ये ट्वीट देखते ही लोग उनपर टूट पड़े। देखते ही देखते निधि राजदान को ट्रोल किया जाने लगा। लोग लिखने लगे कि पहली बार आपने सच बोला है। कुछ ने लिखा कि, ‘शुक्र है आपने ये बात मानी तो, अब हम लोग चंदा इकट्ठा कर आपके लिए पाकिस्तान का टिकट खरीदें या फिर आप खुद ही कर लेंगी। चलो अब तुम सच तो बोलने लगीं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘अपने प्रोग्राम में रोजाना अपना यह परिचय दे दिया करो प्लीज। ताकि अबतक जो लोग ना पहचान पाएं हों वो भी सच से परिचित हो जाएं।’

https://twitter.com/abhimay/status/950692859711279104

https://twitter.com/NishantJaiHind/status/950694922750902272

https://twitter.com/Kumarmanish22/status/951044405930082304