बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अनुपम खेर के राष्ट्रगान वाले बयान को खबर के रूप में छापते वक्त एक अखबार ने उन्हें वरिष्ठ कांग्रेस नेता बता दिया, जिस पर खेर ने अखबार का ध्यान उस गलती की तरफ खींचते हुए ट्वीट किया। फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) के अध्यक्ष अनुपम खेर ने कहा कि यहां एक बड़ी गलती हुई है और ये कुछ ज्यादा ही हो गया है, प्लीज इसे ठीक कर देना। खेर के इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया। लोगों ने कहा कि इनके लिए सीनियर बीजेपी सपोर्टर लिखा जाए।
दरअसल डीएनए अखबार ने अनुपम खेर के नाम के नीचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता लिख दिया था, जिस पर खेर ने उस न्यूज की फोटो पोस्ट करते हुए कहा, ‘डियर डीएनए न्यूजपेपर!!! यहां मेरे नाम के नीचे एक बड़ी गलती हो गई है और ये कुछ ज्यादा ही हो गया है। आप प्लीज इसे ठीक कर लें।’
Dear @dna newspaper!!! There is a big mistake under my quote and under my name. Ye kuch zyada Ho gaya. Pls isko theek ker dena. pic.twitter.com/LrCswLnWiN
— Anupam Kher (@AnupamPkher) October 30, 2017
खेर के इस ट्वीट के कारण सोशल मीडिया के एक धड़े ने उन्हें ही ट्रोल करना शुरू कर दिया। किसी ने उन्हें सीनियर बीजेपी सपोर्टर बताया, तो किसी ने कहा कि कांग्रेस की जगह बीजेपी लिखा होता तो उन्हें कोई परेशानी नहीं होती। वहीं किसी ने न्यूजपेपर की गलती का मजाक बनाया। कुछ लोगों ने तो अनुपम खेर को कांग्रेस नेता होने की बधाई तक डे डाली। दरअसल समय-समय पर अनुपम खेर बीजेपी के कई फैसलों का और कई अहम कदमों का समर्थन करते आए हैं और वहीं उन्होंने कई दफा कांग्रेस की आलोचना की है। हालांकि सीधे तौर पर अनुपम खेर का राजनीति से या बीजेपी से कोई लिंक नहीं है, लेकिन उनकी पत्नी और एक्ट्रेस किरण खेर बीजेपी की नेता और चण्डीगढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद हैं।
Ye bhi to bol dijiye ki correction me ye likh de ki “Senior BJP supporter”
— Prashant (@YourPrashu) October 30, 2017
The person who hates the ideology of Congress, yu told him congresi. If there was BJP, Anupam Sir wouldn’t have any problem.
— Urmila Roy (@ummii_roy) October 30, 2017
Hahaha. Journalism Rocks! #MostOverhypedProfession @dna
— Shamik Banerjee (@sabs3112) October 30, 2017
सर आपको सीनियर कांग्रेस लीडर बना दिया
मुबारक हो— Satendra Sharma (@satendralive) October 30, 2017
Itni badi beizzati bardasht nahin ki ja sakti hai….
— Akshini (@Bornsmart01) October 30, 2017
अनुपम जी बधाई हो आपने कांग्रेस जॉइन कर ली
— Anil Thakur (@Anil69thakur) October 30, 2017
Its like getting nominated for the best actor for the film you didn’t even worked in.
— Rohit Birthariya (@BirthariyaRohit) October 30, 2017
सही है सर, @dna वालो ने कप्तान भी बनाया तो डुबते जहाज का!!!
— Ramesh Gurjar (@RameshGurjarjpr) October 30, 2017
बता दें कि पुणे में दिवंगत बीजेपी नेता ‘प्रमोद महाजन मेमोरियल अवॉर्ड’ लेने पहुंचे अनुपम खेर ने राष्ट्रगान को लेकर बड़ा बयान दिया था। उन्होंने कहा था, ‘कुछ लोगों का मानना है कि राष्ट्रगान के समय खड़े होना अनिवार्य नहीं होना चाहिए, लेकिन मेरे लिए राष्ट्रगान के लिए खड़े होना उस व्यक्ति की परवरिश को दिखाता है।’ अभिनेता अनुपम खेर ने सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का समर्थन करते हुए यह बात कही थी जिसमें सिनेमाघरों में फिल्म शुरू करने से पहले राष्ट्रगान बजाने की बात कही गई थी।