हनुमान चालीसा और अजान पर मचे विवाद पर लगातार नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। लाउडस्पीकर पर अजान के विरोध में महाराष्ट्र में घमासान देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला को शिवसेना और एनसीपी के नेताओं ने लाइव टीवी पर हनुमान चालीसा पढ़ने की चुनौती दे डाली। इसके बाद शहजाद ने हनुमान चालीसा की चार लाइन पढ़ने के बाद शहजाद ने शिवसेना और एनसीपी के प्रवक्ता को चुनौती दे दी।

एनसीपी और शिवसेना प्रवक्ता की चुनौती को स्वीकार करते हुए शहजाद पूनावाला ने हनुमान चालीसा की चार लाइन सुनाने के बाद बोले, ‘अब आगे की लाइनें शिवसेना प्रवक्ता, शीतल महात्रे और एनसीपी के प्रवक्ता, निलेश भोसले बोलेंगे।’ शहजाद पूनावाला ने कहा कि ‘मुसलमान होने के बावजूद मैंने चार लाइन सुनाई और इसे बीच में नहीं छोड़ते, पाप होता है।’

शहजाद पूनावाला ने कहा कि ‘मुझे चैलेज दिया तो मैंने चार लाइन सुनाई लेकिन अब आगे की चार लाइन शिवसेना और एनसीपी की प्रवक्ता आप सुनाओ और हां गूगल नहीं करना है। ये वक्त हनुमान चालीसा सुनने और सुनाने का नहीं है लेकिन तुम लोग वोट के लिए एक तरफ लोगों को सड़कों पर नमाज पढ़ने के लिए छूट दे देते हो और हनुमान चालीसा पढ़ने पर देशद्रोह का केस दर्ज हो जाता है।’

जवाब में एनसीपी प्रवक्ता निलेश भोसले ने कहा कि ‘हम इनके नौकर थोड़ी हैं, हम अपने धर्म को अपने हिसाब से फॉलो करते हैं।’ इस पर शहजाद ने हंसते हुए कहा कि ‘आपने एक मुसलमान को चुनौती दी, उसने तो सुना दिया। अब आप क्यों नहीं सुना रहे हो?’ वहीं शिवसेना प्रवक्ता शीतल म्हात्रे ने कहा कि ‘ये सोचते हैं कि ये हमसे हनुमान चालीसा सुनाने के लिए कहेंगे और हम सुनायेंगे? हनुमान चालीसा हमारे लिए धर्म की बात है।’ इस पर शहजाद ने कहा, ‘शायद शिवसेना प्रवक्ता को हनुमान चालीसा याद नहीं है।’

बता दें कि महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर और हनुमान चालीसा को लेकर खूब सियासत हो रही है। राज ठाकरे और उनकी पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना ने लाउडस्पीकर पर अजान के खिलाफ हनुमान चालीसा बजाने का ऐलान किया। इसके बाद पुलिस ने नोटिस जारी कर ऐसा ना करने के लिए कहा था लेकिन पुलिस की नोटिस का भी असर नहीं हुआ और कई जगहों पर लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाया गया।