न्यूज़ नेशन के एंकर दीपक चौरसिया ने अपने एक शो के दौरान हुई गलती के पीछे का कारण बताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जानकारी दी है कि पेन किलर के साइड इफेक्ट के कारण उन्हें इस तरह की समस्या हो गई थी।
इसके साथ ही उन्होंने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहा है कि पिछले 3 दिन से आप लोगों ने जो मेरी चिंता की उसके लिए मैं आप सबका आभारी हूं। दीपक चौरसिया की सफाई पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। श्याम मीरा सिंह नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि नहीं सर हमें आपकी कोई चिंता नहीं थी। मोहसीन खान नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि भाई कितने एमएल का पेन किलर ले लिया था। जो इस तरह की हरकत करने लगे थे?
मनोज मेहता (@ManojMehtaamm) नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा कि आपको बातें नहीं बल्कि अपनी आंतें साफ कर देनी चाहिए। अनिरुद्ध सिंह नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि अरे भाई घुटनों में दर्द था इसलिए दिमाग नहीं काम कर रहा था। कुछ अच्छा बहाना लेकर आए होते। अनुष्का त्रिपाठी नाम के टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि मुझे तो लग रहा था कि वह एडिटेड वीडियो है लेकिन आज तो आपने बता ही दिया।
मीना कोटवाल नाम की ट्विटर यूजर लिखती है कि जब गलती नहीं की है तो फिर माफी क्यों मांग रहे हो? बधाई हो, नए माफी भी आए हैं मार्केट में। राजीव निगम (@apnarajeevnigam) नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि माफी किस बात की… घुटने में चोट लगती है तो ऐसा होता है। मोहम्मद जुबैर (@zoo_bear) नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि पेन किलर? दिस इज किलर कम बैक।
हिमांशु नाम के एक टि्वटर हैंडल से लिखा गया कि कभी यहां पर कवि पेन किलर के माध्यम से किसी और पदार्थ की ओर इशारा कर रहा है। चंचल (@chanchal6865) नाम के एक टि्वटर यूजर्स लिखते हैं कि ऐसी कौन सी पेन किलर खा ली थी जिससे तकलीफ कम होने के बजाय बढ़ गई। भारत नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट आया कि आप परेशान मत होइए। हम आपके साथ हमेशा रहेंगे। स्वामी (@swamigh76878) नाम के एक यूजर लिखते हैं कि आपकी चिंता सिर्फ मुझे थी बाकी लोग तो गूगल पर ब्रांड सर्च कर रहे थे। गौरतलब है कि दीपक चौरसिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में वह सीडीएस बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए ठीक से बोल नहीं पा रहे थे।