दिल्ली के हौजकाजी इलाके के दुर्गा मंदिर में तोड़फोड़ का मामला पिछ कुछ दिनों से चर्चा में है। मीडिया लेकर सोशल मीडिया तक पर यह मुद्दा छाया हुआ है। इस मामले में पुलिस ने अब तक 4 नाबालिग समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। इन सबके बीच सुदर्शन न्यूज के संपादक सुरेश च्ह्वाणके भी हौज काजी पहुंचे। वह अपने कुछ साथियों के साथ घटना स्थल पहुंचे। वहां पहुंच कर उन्होंने अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। सत्वीर शेयर करते हुए उन्होंने जामा मस्जिद के शाही इमाम को चुनौती देते हुए लिखा कि कहां है तू? सुरेश च्ह्वाणके ने ट्वीट में लिखा- मियां बुखारी, देख मैं दुर्गा मंदिर, हौज काजी पहुंचा हूं। कहां है तू? मुझे रोकने वाला था ना? मेरे साथ कई हिंदू शेर भी पहुंचे हैं।

सुरेश च्हवाणके का ये ट्वीट देखते ही देखते वायरल होने लगा। लोगों के इसपर कमेंट्स आने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स इस ट्वीट पर दो हिस्सों में बंटे दिखे। कुछ लोग टीवी संपादक की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं बहुत से लोग उनकी आलोचना करते हुए लिख रहे हैं कि क्यों खामखां दंगा भड़काने की कोशिश कर रहे हो।

एक यूजर ने लिखा कि तुम्हारे साथ जो लोग आए हैं जिन्हें तुम हिंदू शेर बता रहे हो अगर उन लोगों की कुंडली खंगाली जाए तो उसमें आधे से अधिक हिस्ट्रीशीटर निकलेंगे। वहीं कुछ यूजर्स ये भी लिख रहे हैं कि आप तो उन बीजेपी वालों की तरह नकली हिंदू नहीं हो..ये आपने दिखा दिया है।

https://twitter.com/YippeekiYay_DH/status/1146429552442265600

https://twitter.com/V__A__Y__U/status/1146422947092946945

https://twitter.com/PardeshiRaman/status/1146423549403566080

https://twitter.com/Saeedalainy/status/1146424692703682561

बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 30 जून को हौज काजी इलाके में रहने वाले संजीव गुप्ता की आस मोहम्मद के साथ पार्किंग को लेकर कहासुनी हो गई थी। संजीव गुप्ता की शिकायत पर पुलिस ने आस मोहम्मद को पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके बाद समुदाय के कुछ लोगों ने पुलिस स्टेशन के सामने आस मोहम्मद की रिहाई के लिए प्रदर्शन किया। बाद में इन्हीं में से कुछ उपद्रवियों ने कथित तौर पर मंदिर पर हमला कर तोड़फोड़ कर दी।