आज तक की तेज-तर्रार एंकर मानी जाने वाली अंजना ओम कश्यप दूसरे चैनल के विज्ञापन में अपना नाम देख कर भड़क गई हैं। दरअसल जी हिन्दुस्तान चैनल ने अपने एक एड में अंजना ओम कश्यप का नाम लिया है। हालांकि इस एड में कई और दूसरे एंकरों का नाम भी लिया गया है। जी हिन्दुस्तान ने अपने चैनल को सर्वश्रेष्ठ बताने के लिए लिखा है कि ‘ARNAB की Debate अब कौन सुनेगा? ANJANA की जरुरत थी सिर्फ Kal Tak! India में अब RAJAT की अदालत बंद! अब एंकर नहीं खबरें खुद बोलेंगी, क्योंकि आप समझदार हैं।’

चैनल के इस एड पर हालांकि अब तक रिपब्लिक टीवी के एंकर अरनब गोस्वामी की तरफ से या फिर इंडिया टीवी के एंकर रजत शर्मा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है लेकिन न्यूज चैनल आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया जरुर दी है। अंजना ओम कश्यप ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया ट्विटर पर देते हुए लिखा कि ‘नाम ज़रा अदब से लीजिए!’

बता दें कि आज तक की एंकर अंजना ओम कश्यप की गिनती एक धारदार एंकर के तौर पर होती है। समाचार चैनल आजतक पर अंजना ओम कश्यप अक्सर डिबेट शो करती हैं। डिबेट शो के दौरान अंजना अपनी बेबाक अंदाज और पैनलिस्टों से तीखे सवाल पूछे जाने की वजह से दर्शकों के बीच लोकप्रिय भी हैं। कई बार डिबेट शो के दौरान अंजना ओम कश्यप की पेनलिस्ट से तीखी तकरार भी हो जाती है।

याद दिला दें कि पिछले साल ऐसे ही जब एक डिबेट शो के दौरान शो में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के आरएसएस के कार्यक्रम में जाने को लेकर चर्चा हो रही थी तो एक पैनलिस्ट आलोक कुमार ने अंजना से शिकायती लहजे में कहा कि एंकर होने के नाते उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सही मुद्दों पर बहस हो। इसपर उस वक्त शो की एंकर अंजना ओम कश्यप ने आलोक कुमार को लगभग डांटते हुए कह दिया था कि वह आखिरी बार कर रही हैं कि उन्हें एकंरिंग ना सिखायी जाए।