ज्ञानवापी मस्जिद इस सर्वे के मुद्दे पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) लगातार बयान बाजी कर रहे हैं। उनका कहना है कि ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे कराना संविधान के खिलाफ है। इसी विषय पर चर्चा करते हुए बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने एक टीवी डिबेट के दौरान उन पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ ही उन्होंने डिबेट में मौजूद सपा नेता अनुराग भदौरिया पर भी चुटकी ली।

समाचार चैनल ‘न्यूज़ 18 इंडिया’ के कार्यक्रम ‘देश नहीं झुकने देंगे’ में हो रही इस डिबेट के दौरान एंकर ने संबित पात्रा से ज्ञानवापी मस्जिद के विषय पर सवाल किया। जिसके जवाब में उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह तो हमेशा से ही कोर्ट के फैसले पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने आगे दावा किया कि ओवैसी ने कहा था, ‘अगर उनके गले पर भी चाकू भी लगा दिया जाएगा तो वह भारत माता की जय नहीं बोलेंगे।’

तीन तलाक कानून का जिक्र करते हुए संबित पात्रा ने कहा कि यह लोग तो इस फैसले का भी विरोध कर रहे थे। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए पात्रा ने कहा कि यहां पर सपा के नेता कह रहे हैं, देश संविधान से चलेगा लेकिन इनके बड़े भाई असदुद्दीन ओवैसी संविधान पर ही सवाल उठा रहे हैं। इसके साथ उन्होंने सपा नेता अनुराग भदौरिया पर चुटकी लेते हुए कहा कि केवल हरा कुर्ता पहन लेने से कोई से सेकुलर नहीं हो जाता है।

सपा नेता ने दिया यह जवाब : संबित पात्रा की चुटकी पर जवाब देते हुए सपा नेता ने कहा कि इनका दिमाग केवल सेकुलर के हरे रंग तक जाता है, मैं इनसे विनती करूंगा कि आप की सरकार है तो तिरंगे से हरा रंग हटा दीजिए। उन्होंने आगे कहा कि यह लोग केवल राजनीति करने के लिए हरे रंग पर कटाक्ष करेंगे लेकिन उसे हटाएंगे नहीं।

सबरीमाला मंदिर के फैसले की बात करते हुए सपा नेता ने कहा कि कोर्ट की बात का सम्मान करने वाले उस समय क्या बात कर रहे थे। बीजेपी पर हमला करते हुए भदौरिया ने कहा, ‘ इनकी पार्टी दो तरफा बात करती है, इनको देश की जनता से कुछ भी लेना देना नहीं है। केवल सत्ता से लेना देना है, इनका तो धर्म से भी कुछ मतलब नहीं है।’ सपा नेता ने कहा कि रम में राम बताने वाले के बेटे को इनकी सरकार में मंत्री बना दिया जाता है।