महाराष्ट्र में जारी सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पार्टी के बड़े नेताओं के साथ बैठक की है। सियासी संकट के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि विधायकों को गुवाहाटी से संवाद नहीं करना चाहिए, वे मुंबई आएं। यहां पर आकर सीएम से सभी बातों पर चर्चा करें। वहीं सोशल मीडिया पर खास लोगों से लेकर आम लोग तक इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अमिश देवगन ने कही यह बात : इसी क्रम में पत्रकार अमिश देवगन ने अपनी सोशल मीडिया हैंडल से कमेंट किया कि हिंदुस्तान में बहुत ही सरकार आती जाती है और गिरती देखी। अगर महाराष्ट्र की सरकार गिरती है तो ये पहला मौका होगा जब हिंदुत्व के मुद्दे पर किसी सरकार का पतन हो रहा है। पत्रकार द्वारा किए गए इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर उनकी बातों का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल किया।

यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स : हरि नाम के एक यूजर ने पत्रकार की बात का समर्थन करते हुए कहा कि भारतीय हिंदू में जागरूकता बढ़ रही है, इसका सटीक उदाहरण महाराष्ट्र की वर्तमान स्थिति है। एक अन्य सोशल मीडिया यूजर्स द्वारा कमेंट किया गया कि मेरे भाई सरकार का नहीं बल्कि देश का पतन हो रहा है। सुधांशु नाम के एक यूजर लिखते हैं – सपना देखना और हर सपना पूर्ण होने में अंतर होता है।

एक यूजर सवाल करते हैं कि हिंदुत्व के नाम पर कितने पैसे देकर विधायक खरीदे गए हैं, यह भी पता करके बता दो। वीरेंद्र राय नाम एक यूजर ने लिखा – भारत में पहले मीडिया होती थी लेकिन पिछले 8 वर्षों में पहली बार देखने को मिल रहा है कि सत्ता की लालच में कुछ भी किया जा रहा है। अनुभव गुप्ता नाम के एक यूजर लिखते हैं कि आपकी सभी बातें ठीक है लेकिन बेरोजगारी पर भी कभी चर्चा कर लिया करते तो ज्यादा बेहतर होता। वहीं एका यूजर ने कमेंट किया कि भ्रष्टाचार को हिंदुत्व का नाम ना दो।

एकनाथ शिंदे के साथ 42 विधायकों की तस्वीर सामने आई है : एकनाथ शिंदे के साथ गुवाहाटी में मौजूद 42 विधायकों की तस्वीर और वीडियो सामने आए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक साथ बैठे विधायक शिवसेना जिंदाबाद, बाला साहब ठाकरे की जय के नारे लगा रहे हैं। एकनाथ शिंदे के साथ शिवसेना विधायकों के साथ निर्दलीय विधायक भी शामिल हैं।