कांग्रेस से इस्तीफा देने के बाद से गुलाम नबी आजाद कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर जमकर हमला बोल रहे हैं। एक समाचार चनाल से बार कर रहे गुलाम नबी आजाद से राहुल गांधी को लेकर कई तरह के सवाल किए गए। इस दौरान उनसे एंकर ने पूछा कि वह जब दिखाई नहीं देते तो कहां घूमने जाते हैं? इसका भी गुलाम नबी आजाद ने जवाब दिया।

एंकर ने पूछे ऐसे सवाल

एंकर ने गुलाम नबी आजाद से पूछा कि जब राहुल गांधी दिखाई नहीं देते हैं तो वह कहां रहते हैं? इतना बिजी कहां रहते हैं? इस सवाल पर गुलाम नबी आजाद ने कहा, ‘ये बात तो वही लोग जान सकते हैं, इस तरह का सवाल उनसे ही पूछिए, हमसे क्यों पूछ रहे हैं। एंकर ने दोबारा कहा कि आपने पार्टी का कार्यभार संभाला है, क्या कभी इस तरह का सवाल नहीं किया? आपने सोनिया गांधी से कभी नहीं पूछा था कि राहुल गांधी इतना बिजी कहां रहते हैं?

राहुल गांधी पर गुलाम नबी आजाद ने कही ऐसी बात

उन्होंने कहा कि जब वह दिखाई नहीं देते तो पूरी दुनिया को पता होता है वह कहां गए हैं, वह कहां जाते हैं इसकी भी जानकारी आपको है। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि जहां अभी गए हैं, वहीं हमेशा जाते हैं। इंटरव्यू के वीडियो को एंकर अमिश देवगन ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर कर लिखा कि आखिरकार गुलाम नबी आजाद ने बता दिया कि राहुल गांधी छुट्टियों में कहां जाते हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

वंशिका सिंह नाम की एक ट्विटर यूजर कमेंट करती हैं कि सबको पता है राहुल गांधी अपनी नानी के घर जाते हैं। गौसिया नाम की एक ट्विटर यूजर लिखती हैं, ‘ कभी राहुल गांधी के आगे पीछे घूमने वाले आज उन्हीं पर चुटकी ले रहे हैं।’ मनीष नाम के एक यूजर ने हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया – जब तक कांग्रेस में थे, अब तो राहुल गांधी और सोनिया गांधी ने बहुत सही लगते थे लेकिन वहां से आने के बाद घटिया बातें करने लगे हैं।

विनोद कुमार नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि सारा ध्यान राहुल गांधी पर, जिसको जनता ने नकार दिया और सत्ता से कोई सवाल नहीं जबकि देश और दुनिया भर की समस्याएं बढ़ती ही जा रही हैं। राम शर्मा नाम के एक यूजर लिखते हैं, ‘राहुल गांधी के पर्सनल असिस्टेंट थे क्या? जो इतनी सारी जानकारी हासिल कर ली है।’ राजेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने लिखा – राहुल गांधी कहीं भी जाते हो, इससे किसी को क्या फर्क पड़ता है? देश की अर्थव्यवस्था गर्त में जा रही है, उस पर सवाल करने के बजाय फालतू बातों पर चर्चा की जा रही है।