अंग्रेजी में एक कहावत है, “It’s always hard to say goodbye”, इसका हिंदी में अर्थ है कि अलविदा कहना हमेशा मुश्किल होता है। हालांकि, ये और मुश्किल तब हो जाता है, जब हम अपने किसी खास, किसी करीबी को अलवीदा कह रहे हों। कई बार हमने देखा है कि रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट पर लोग अलविदा बोलते वक्त भावुक हो जाते हैं। आखिरी के पल थोड़े लंबे और यादगार हों ऐसे में लोग लंबे समय तक एक दूसरे को हग करते या उनका हाथ थामे खड़े दिखते हैं।
न्यूजीलैंड के एयरपोर्ट ने लागू किया नया नियम
हालांकि, न्यूजीलैंड के एक एयरपोर्ट पर ऐसा नहीं हो पाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी के नए नियम के अनुसार एयरपोर्ट के ड्रॉप ऑफ जोन में तीन मिनट के भीतर ही पैसेंजर को उनके परिजन फेयरवेल दे दें. अगर इससे अधिक वक्त तक वो उनके साथ रहना चाहते हैं तो वो पार्किंग एरिया का रुख करें।
न्यूजीलैंड के डुनेडिन इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने गले मिलने के लिए तीन मिनट की सीमा तय की है। एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस संबंध में बताया कि सुरक्षा बढ़ाने और एयरपोर्ट के ड्रॉप-ऑफ एरिया में ट्रैफिक फ्लो को सुचारू बनाए रखने के लिए यह साइन बोर्ड लगाया गया है।
एयरपोर्ट पर लगी साइनबोर्ड में चेतावनी दी गई है, “गले मिलने का अधिकतम समय 3 मिनट है। बेहतर फेयरवेल के लिए कृपया कार पार्किंग का उपयोग करें।”
एयरपोर्ट के चीफ ने बताई ऐसा करने की वजह
डुनेडिन एयरपोर्ट के चीफ एग्जिक्यूटिव डैन डी बोनो ने हालांकि न्यूजीलैंड के रेडियो रेडियो न्यूजीलैंड (RNZ) से कहा कि वे साइनेज के साथ मौज-मस्ती करना चाहते थे। उन्होंने कहा कि प्रबंधन एयरपोर्ट के ड्रॉप-ऑफ जोन में सख्त वॉर्निंग मैसेज से बचना चाहता था, जिनमें से कुछ में व्हील क्लैम्पिंग या जुर्माना लगाने की धमकी दी जाती है।
आरएनजेड ने डी बोनो के हवाले से कहा, “हम पूरी घटनाक्रम का आनंद लेने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक हवाई अड्डा है और ये ड्रॉप ऑफ स्पॉट फेयरवेल के लिए सामान्य स्पॉट है।” उन्होंने बताया कि बहुत से लोग ड्रॉप-ऑफ ज़ोन में बहुत ज़्यादा समय बिताते हैं।
उन्होंने कहा, “दूसरों के लिए कोई जगह ही नहीं बची है। ऐसे में उन्हें भी अपनों को फेयरवेल देने का मौका मिले इसलिए ऐसा किया गया है।” उन्होंने यह भी बताया कि कुछ लोग इस क्षेत्र का उपयोग गुडबॉय किसेज और अन्य इंटिमेट मोमेंट के लिए भी करते हैं। एयरपोर्ट भावनाओं के केंद्र हैं। हमारे कर्मचारियों ने पिछले कुछ साल में कुछ दिलचस्प चीजें देखी हैं।”
किसी ‘हग पुलिस’ की तैनाती नहीं होगी
डी बोनो ने कहा कि एयरपोर्ट परिसर में पैट्रोलिंग करने वाली कोई ‘हग पुलिस’ नहीं होगी, लेकिन एयरपोर्ट कर्मचारी उन लोगों से प्यार से पार्किंग में जाने को कह सकते हैं जो बहुत देर तक गले मिलते हैं। उन्होंने कहा, “हम यहां लोगों को यह बताने के लिए नहीं हैं कि उन्हें कितनी देर तक गले लगना चाहिए, यह संदेश है कि कृपया आगे बढ़ें और दूसरों के लिए जगह दें।”
हालांकि, एयरपोर्ट अथॉरिटी की इस कदम की अब आलोचना की जा रही है। सोशल मीडिया पर लोग एयरपोर्ट अथॉरिटी को ऐसा कोई नियम लागू करने के लिए फटकार रहे हैं। उनका कहना कि यात्री कितनी देर गला मिलते हैं ये वो तय नहीं कर सकते। लोगों ने इस नियम को अमानवीय करार दिया।