भगवान कृष्ण और मर्यादापुरुषोत्तम श्री राम के भक्त पूरी दुनिया में हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें न्यूयॉर्क में कुछ भक्त एकत्रित होकर ‘हरे राम हरे कृष्णा’ गाते हुए डांस कर रहे थे। तभी वहां ‘स्पाइडरमैन’ ड्रेस पहनकर एक शख्स पहुंच गया, जिसे देखकर लोग उत्साहित हो गए।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टाइम्स स्क्वायर के सामने कुछ लोग खड़े होकर हरे रामा हरे कृष्णा गा रहे थे। भक्त डांस भी कर रहे थे। कई लोग उन्हें खड़े होकर देख रहे थे तो कुछ वीडियो बना रहे थे। इसी बीच स्पाइडर मैन का ड्रेस पहनकर एक शख्स वहां पहुंच गया, जो राम और कृष्ण भक्तों के साथ डांस करने लगा।

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही स्पाइडर मैन की ड्रेस पहनकर शख्स भक्तों के पास पहुंचा, उनका चेहरा खिल गया और पूरे जोश में वह डांस करने लगे और गाने लगे। इंस्टाग्राम पर यह वीडियो atl_sankirtan नाम के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक ने लिखा, ‘स्पाइडरमैन अब अपने सही रास्ते पर है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘स्पाइडर मैन प्रभु की जय!’ शिवराज ने लिखा, ‘स्पाइडरमैन की भी घर वापसी शुरू हो गई है।’ एक ने लिखा, ‘स्पाइडरमैन तो ऐसे घुल मिल गया, जैसे बहुत पहले से जानता हो।’

बता दें कि खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 1.6 मिलियन लोगों ने देखा है। लगभग दो लाख लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है। यह वीडियो खूब देखा जा रहा है। स्पाइडरमैन पूरे जोश में कीर्तन के म्यूजिक पर डांस करते दिखाई दे रहा है, यही वजह है कि यह वीडियो वायरल हो रहा है।