आपने दिल्ली मेट्रो या मुंबई की लोकल ट्रेन में कहासुनी और लड़ाई-झगड़े के कई वीडियो देखे होंगे। ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि ऐसा सिर्फ इंडिया में ही होता है तो आप गलत है। न्यूयॉर्क मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें मामूली से बात पर दो यात्री झगड़ते दिखाई दे रहे हैं।
न्यूयॉर्क मेट्रो में मारपीट का वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि मामला न्यूयॉर्क मेट्रो का है, जहां सुबह-सुबह दो यात्रियों के बीच इसलिए मारपीट हो गई क्योंकि एक यात्री-दूसरे यात्री के कंधे पर सिर रखकर सो गया था। शख्स ने पहले बगल में बैठे यात्री से बहस की और फिर उसके दोस्त के साथ भी लड़ाई करने लगा। अचानक शख्स ने सो रहे शख्स पर हमला बोल दिया और उसके मुंह पर मुक्के मारने लगा। चार-पांच मुक्के में ही शख्स बेहोश सा हो गया।
यात्रियों के बीच मची भगदड़
इसके बाद मार खाने वाले शख्स का दोस्त खड़ा हुआ और दोनों में मारपीट होने लगी। लड़ाई-झगड़ा देख यात्री वहां से हटने लगे। इसी बीच एक स्टेशन आ गया और यात्री उतरने के लिए भागने लगे। ट्रेन के रुकने तक यात्री आपसे में झगड़ते दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘मामूली से बात पर आजकल लोग लड़ने-झगड़ने, यहां तक कि मारपीट करने लग जाते हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा,’ये न्यूयॉर्क वाले कितने खराब है, हमारे यहां तो लड़ाई-झगड़ा कर लेते हैं लेकिन दूसरे यात्रियों को परेशान नहीं करते, यहां तो पूरा कोच खाली करवा लिया।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘कितने भी पढ़ लिखे लें, ये मेट्रो में छोटी-छोटी बार पर झगड़ते ही रहेंगे।’
वहीं एक अन्य ने लिखा, ‘किसी को नींद आ गई और उसका सिर आपके कंधे पर आ गया तो क्या उसकी जान ले लोगे?’ एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘इस तरह मारपीट करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।’ एक अन्य ने लिखा, ‘समाज में कुछ लोग इतने जहरीले हो गए हैं कि वो दूसरों की जान लेने से भी संकोच नहीं करते हैं।’
