Viral Video: छोटे बच्चों के वीडियो लोगों का काफी पसंद आते है, उनकी क्यूट हरकतें चेहरे पर मुस्कान ला देती हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक नवजात का एकदम अलग रिएक्शन देखने को मिल रहा है। लोगों ने इस वीडियो को काफी शेयर किया है। कई लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रही है। लोगों का कहना है कि बच्चा बेहद क्यूट है। सबसे अधिक चर्चा बच्चे की रिएक्शन को लेकर है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि नवजात अपने पिता की गोद है, वह पिता को पहली बार देख रहा है। इसके बाद वह अजीब सा मुंह बना लेता है। बच्चा हैरान है जैसे मानो वह कह रहा हो मैं कहां आ गया। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर कई लोगों ने शेयर किया है। लोगों को बच्चे का एक्सप्रेशन बेहद क्यूट लग रहा है।
दरअसल, जन्म लेने के बाद बच्चे रोते हैं और आंख बंद रखते हैं, वे अधिकतर सोते रहते हैं। ऐसे में बच्चे का यह रिएक्शन लोगों का काफी पसंद आ रहा है। लोग इस वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बच्चा लग रहा है, यह कहना चाह रहा है कि मैं गलत घर में तो नहीं आ गया। एक ने लिखा है कि पिता तो लुक दे रहा है। एक अन्य ने लिखा, लगता है बेबी कहना चाह रहा है कि फिर से इस देश इस परिवार में नहीं… एक अन्य ने लिखा है कि वह सोच रहा है कि ये मैं कहां आ गया। बेटी की जान बचाने के लिए चाहिए था इंजेक्शन, पिता ने रात के अंधेरे में लगाई दौड़, कई किमी तक भागते रहे; इमोशनल स्टोरी
आप भी देखें यह वायरल वीडियो-
