‘यूपी में का बा’ सीजन 2 गाकर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। इस गाने पर उन्हें यूपी पुलिस ने नोटिस थमा दिया। जिसके बाद से वह योगी आदित्यनाथ सरकार के खिलाफ खुलकर बोलती नजर आ रही हैं। इस बीच एक समाचार चैनल के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचीं नेहा सिंह राठौर ने मंच से यूपी पुलिस पर जमकर हमला बोला।

मंच से यूपी पुलिस पर यूं भड़की नेहा सिंह राठौर

आजतक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम साहित्य तक में पहुंचीं नेहा सिंह ने यूपी पुलिस पर बरसते हुए कहा,’महिला पुलिस ने मेरे पति को फ़ोन कर कहा कि मैं UPSC एस्पिरेंट बात कर रही हूं, मेरे पति हिमांशु सिंह से कहा गया कि मुझे आपके गाइडेंस की जरुरत है, यहां आकर थोड़ा मुझे गाइड कर दीजिये। अरे हम क्रिमनल हैं क्या? जो इतना जाल बिछाकर पकड़ने के कोशिश की जा रही है।’

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए नेहा सिंह ने कहा कि यूपी पुलिस सीधे ये क्यों नहीं बता देती है कि उसे नोटिस देना है। इतना आडम्बर क्यों रचा गया? उन्होंने यह भी कहा कि कौन जाने की वर्दी की भेष में कौन है? नेहा सिंह की ओर से यह भी कहा गया कि वह किसी से डरती नहीं हैं। सविंधान ने पढ़ने, लिखने से लेकर स्वछंद बोलने तक की आजादी है। नेहा ने भड़कते हुए कहा,’मैं सरकार और पुलिस से क्यों डरूंगी?’

कौन हैं नेहा सिंह के पति

बिहार की रहने वाली नेहा सिंह राठौर के शादी अंबेडकर नगर के हिमांशु सिंह से हुई है। हाईस्कूल तक की पढ़ाई अकबरपुर से करने के बाद हिमांशु प्रयागराज चले गए। जहां से ग्रेजुएशन करने के बाद सिबिल सर्विस की तैयारी करने दिल्ली चले गए। 2018 से वह दिल्ली में कोचिंग पढ़ा रहे थे।

हिमांशु ने दृस्टि आईएएस से दिया इस्तीफ़ा

नेहा सिंह राठौर को यूपी पुलिस से नोटिस मिलने के बाद उनके पति ने दृस्टि आईएएस से इस्तीफ़ा दे दिया था। इस्तीफे की जानकारी देते हुए हिमांशु सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकॉउंट से लिखा था,’ये बात तथ्यात्मक रूप से एकदम सही है कि मुझसे दृष्टि संस्थान की तरफ से दो दिन पहले इस्तीफा मांगा गया था और मैंने कल अपना इस्तीफ़ा दे दिया है, पर इस बात का नेहा को नोटिस दिए जाने से शायद ही कोई संबंध हो। एक अध्यापक और एंप्लॉयर के रूप में विकास दिव्यकीर्ति सर का व्यवहार मेरे प्रति हमेशा स्नेहपूर्ण रहा है, और मैं बिल्कुल नहीं चाहता कि मेरे इस्तीफे को मुद्दा बनाकर उनकी छवि धूमिल की जाए।’