Neha Kakkar Tik Tok Video: उत्तराखंड के एक मामूली से परिवार की नेहा कक्कड़ ने जगराते और भजन संध्याओं में गायकी से शुरुआत कर आज बॉलीवुड की टॉप सिंगर्स में शुमार हैं। नेहा कक्कड़ आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उनके गानों को लेकर लोगों की दीवानगी का आलम ये है कि उनका गाया लगभग हर गाना ब्लॉकबस्टर साबित हो रहा है। सिंगिंग करियर के इतर नेहा सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन इंस्टाग्राम से लेकर टिकटॉक ऐप तक पर कुछ ना कुछ नया करती रहती हैं। हाल ही में नेहा कक्कड़ ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर एक वीडियो क्लिप शेयर किया। ये क्लिप देखते ही देखते वायरल हो गया। लोगों के खूब कमेंट्स और लाइक्स मिल रहे हैं इस क्लिप को।

दरअसल नेहा कक्कड़ ने अपने ऑफिशियल टिकटॉक अकाउंट से अपनी ही एक स्टेज परफॉर्मेंस का वीडियो शेयर किया। वीडिये में वो खुद के गाए दिलबर-दिलबर पर डांस करती दिख रही हैं। उनके डांस पर वहां मौजूद लोग खूब तालियां बजा रहे हैं औऱ साथ में हूटिंग भी कर रहे हैं। नेहा ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा- जब मैं कुद के गाए गाने पर नाची।

वीडियो को खबर लिखे जाने तक करीब ढाई लाख लाइक्स तो लगभग 2 हजार कमेंट्स आ चुके हैं। लोग नेहा कक्कड़ की खूब तारीफ कर रहे हैं। लोग उन्हें दुनिया की बेस्ट सिंगर बता अपना प्यार लुटा रहे हैं। सिंगिंग के साथ ही उनके डांस पर भी फैंस क्रेजी होकर कमेंट्स कर रहे हैं।

बता दें कि नेहा ने जो टिकटॉक वीडियो पोस्ट किया है वो अभी का है या पहले का इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। देखने से वीडियो किसी अवॉर्ड नाइट का लग रहा है। मूल रूप से दिलबर सॉन्ग साल 1999 में आई सिर्फ तुम का है। इस गाने में सुष्मिता सेन थीं। पिछले साल फिर से इस गाने को रिक्रिएट किया गया था। रिक्रिएशन सॉन्ग में नोरा फतेही पर ये गाना फिल्माया गया और आवाज दी नेहा कक्कड़ ने।