मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा के बाद सरकार ने आरोपियों के घर बुल्डोजर भेज दिया। कई घर और दुकानें तोड़ दी गई। विपक्ष आरोप लगा रहा है कि एक तरफा कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आरोप लग रहा है कि अब सरकार खुद ही आरापियों को सजा भी देने का काम कर रही है। तंज कसते हुए कई लोग तो यह भी कह रहे हैं कि आने वाले वक्त में देश में न्यायालय की जरूरत भी खत्म हो जाएगी।

इन सबके बीच मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एनडीटीवी से बात करते हुए बताया कि ‘घायल एसपी की हालत अब ठीक है, TI भी अब ठीक हैं। अब तक हिंसा मामले में 94 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि और दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है। जो लोग हिंसा में शामिल थे हम उन्हें छोड़ेंगे नहीं।’

एनडीटीवी के पत्रकार ने नरोत्तम मिश्रा से पूछा कि जिस तरह सरकार ने कार्रवाई की, उसे एक तरफा माना जा रहा है और साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि क्या अब पुलिस ही लोगों को सजा भी देगी? इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘ऐसा नहीं है। आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है। उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा और रही बात बुल्डोजर चलने की तो जो भी अवैध निर्माण होगा, वहां बुल्डोजर चलेगा।’

नरोत्तम मिश्रा से पूछा गया कि जिन आरोपियों के घर आप गिरा रहे हैं वो सिर्फ अकेले नहीं हैं, उनका भी परिवार है, मां बाप हैं? इस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ‘जिस पुलिसकर्मी को गोली मारी गई, उसके भी मां-बाप हैं और परिवार है। उस समय उन्हें नहीं सोचना चाहिए था। जो भी घर तोड़े जा रहे हैं, जांच -पड़ताल के बाद ही तोड़े जा रहे हैं, वो सभी अवैध हैं।’

एक तरफा कार्रवाई करने के सवाल पर गृहमंत्री ने कहा कि ‘बचाव में कोई क्या कर रहा है ये अलग बात है। हमला कौन कर रहा है ये मूल बात है। मध्य प्रदेश में अगर कोई भी दंगाई फन उठाने की कोशिश करेगा हम उसे कुचल देंगे।’ कपिल मिश्रा के भड़काऊं बयान देने पर सवाल पूछा गया तो मंत्री ने कहा कि ‘कपिल मिश्रा ने कोई भड़काऊ ट्वीट नहीं किया है और अगर कोई भाषण दिया है तो उन पर भी कार्रवाई करेंगे।’

बता दें कि रामनवमी पर निकाले गये जुलूस पर पत्थरबाजी हुई थी जिसके बाद मध्य प्रदेश खरगोन में हिंसा फैल गई थी। कई घरों में आग लगा दी गई थी। खरगोन के एसपी पर फायरिंग हुई थी जिसमें वह घायल हो गए थे। इसके बाद सरकार ने आरोपियों की दुकान और घरों पर बुल्डोजर चला दिया था। सरकार ने दावा किया था कि वह अवैध निर्माण था।