2 जुलाई, रविवार को महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा फेरबदल देखने को मिला। एनसीपी नेता अजीत पवार महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं। वह उपमुख्यमंत्री बन गये हैं जबकि कई एनसीपी विधायक मंत्री बनाए गये हैं। अजित पवार के साथ 9 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है।

क्या बोले एकनाथ शिंदे?

सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, “कैबिनेट में सीट बंटवारे पर चर्चा के लिए पर्याप्त समय है। हम महाराष्ट्र के विकास के लिए एक साथ आए हैं। उन्हें (विपक्ष को) लोकसभा चुनाव में 4-5 सीटें मिली थीं, इस बार वे उतनी सीटें भी हासिल नहीं कर पाएंगे।” उन्होंने यह भी कहा कि “डबल इंजन सरकार अब ट्रिपल इंजन बन गई है…अजित का अनुभव महाराष्ट्र को मजबूत करेगा”।

अजित पवार ने बदला ट्विटर बायो

सीएम एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद अजीत पवार ने अपना ट्विटर बायो बदल लिया है। बायो में अजीत पवार ने खुद को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री और एनसीपी का नेता बताया है। महाराष्ट्र की राजनीति में हुए इस उलटफेर में नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। साथ ही कई मीम्स भी शेयर किये जा रहे हैं।

शिवसेना (UBT) सांसद ने बोला हमला

शिवसेना UBT सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “सिद्धांतों की धिक्कार, भाजपा देश में वैचारिक गठबंधन की बात करने वाली आखिरी पार्टी होनी चाहिए। ये सिर्फ राजनीतिक अवसरवादी हैं जो किसी भी कीमत पर सत्ता चाहते हैं। महाराष्ट्र में नवीनतम विकास के साथ, वे विधायक जो भ्रष्ट थे और जेल गए थे, अब मंत्री पद की शपथ ले लिए!”

सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन

संजय राउत ने किया कटाक्ष

शिवसेना UBT सांसद संजय राउत ने कहा है, “जो शिवसेना के साथ हुआ है, वहीं एनसीपी के साथ हुआ है। इसे समर्थन नहीं दिया जा सकता है। मंत्रिमंडल विस्तार में शिंदे गुट के लोगों को शामिल करना था, उन्हें मंत्री बनने का मौका नहीं मिला। उनका चेहरा आज लटका हुआ था।” उद्धव ठाकरे गुट के नेता आनंद दुबे ने कहा है, ”कल तक जिस सरकार की आलोचना करते थे, आज उसी के साथ चले गए। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि बीजेपी का इतिहास पीठ में छुरा घोंपने का रहा है।”

भाजपा नेता ने ली चुटकी, कांग्रेस नेता बोले- जनता क्लीन बोल्ड

भाजपा नेता कपिल मिश्र ने लिखा, “विपक्षी महा गठबंधन का मटका! अभी एक ही मीटिंग हुई और महाराष्ट्र में मटके में छेद हो गया। दो तीन मीटिंग होते होते विपक्षी एकता का मटका चकनाचूर ही मिलेगा। लड़खड़ाते विपक्ष के नेता मटकी सम्हाले या सिर।” महाराष्ट्र कांग्रेस नेता अतुल पाटिल ने लिखा, “किसी का बाउंसर, किसी का गुगली लेकिन क्लीन बोल्ड आज महाराष्ट्र की जनता बन गई है।”

अजीत पवार के अलावा छगन भुजबल, दिलीपराव दत्तात्रेय, हसन मियालाल मुश्रिफ, धनंजय मुंडे, धर्मराव बाबा भगवंतराव, अदिति सुनील तटकरे, संजय बाबूराव बनसोडे और अनिल भाईदास पाटिल ने मंत्री पद की शपथ ली है। महाराष्ट्र के मंत्री और बीजेपी नेता सुधीर मुनगंटीवार ने कहा कि राष्ट्रवादी पार्टी ने भाजपा का साथ देने का निर्णय लिया है। उनका हम स्वागत करते हैं। आज NCP के 40 से ज्यादा विधायक शामिल हो रहे हैं।