महाराष्ट्र में शिवसेना सरकार संकट में आ गई है। बताया जा रहा है कि करीब 26 विधायकों के साथ शिवसेना नेता एकनाथ शिदें सूरत के होटल में ठहरे हुए हैं। एकनाथ शिंदे से शिवसेना के बड़े नेता सम्पर्क करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। वहीं इसी बीच पिछले दिनों शिवसेना से सीधे टक्कर लेने वाली सांसद नवनीत राणा ने का एक वीडियो सामने आया है।

पिछले दिनों शिवसेना और नवनीत राणा के बीच हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर विवाद हो गया था। नवनीत राणा और उनके पति के खिलाफ FIR दर्ज कर उन्हें जेल भी भेज दिया गया था। वहीं अब जब महाराष्ट्र में उद्धव सरकार पर खतरा मंडरा रहा है तो नवनीत राणा फ्लाइट में बैठकर हनुमान चालीसा पढ़ रही है। इसका वीडियो भी सामने आया है।

इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। विक्रम सिंह ने लिखा कि ‘भाइयो,पूजा-पाठ में दिखावा नहीं होना चाहिए। सांसद होने के नाते इन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार मुहैया करवाने पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। तभी देश और समाज आगे बढ़ेगा।’ प्रीति खत्री ने लिखा कि ‘हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए किताब चाहिए मतलब अब 10 मिनट की हनुमान चालीसा तक याद नहीं है।’

आदित्य कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इतनी बार हनुमान चालीसा पढ़ चुकी हैं सांसद जी, अब तक तो याद हो जाना चाहिए। खैर याद करना कोई जरूरी नहीं है।’ प्रतीक शर्मा ने लिखा कि ‘ये हनुमान जी के इतने बड़े भक्त हैं फिर भी इनको हनुमान चालीसा की एक चौपाई देख कर पढ़नी पड़ती है।’ अभी सब नया नया शुरू किया है।’

राजवर्धन जोशी ने लिखा कि ‘आपको हनुमान चालीसा तो कंठस्थ होना चाहिए। चार साल के बच्चे भी सबसे पहले यही सीखते हैं, यदि उनके यहां पूजा पाठ नियम से होता है तो।’ दीप शिखा ने लिखा कि ‘मतलब अब तक याद नहीं हुई इनको हनुमान चालीसा। कैसे हिन्दू हैं ये? हम लोगो को बचपन से कंठस्थ है, राजनीति ड्रामे की भी हद होती है।’

मीडिया से बात करते हुए नवनीत राणा ने यह भी कहा है कि महाराष्ट्र में संकट जल्द से जल्द दूर होना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं ढाई साल से महाराष्ट्र को डूबते देख रही हूं। ये सियासी संकट अंदरुनी मतभेद के कारण उत्पन्न हुआ। वहीं अब महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे इस पूरे विवाद को संभालने में लगे हुए हैं।