आरआरआर फिल्म के गाने ‘नाटू नाटू’ को ऑस्कर अवार्ड मिला तो सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गयी। हर किसी ने खुशी जाहिर करते हुए कोरियोग्राफर से लेकर सिंगर तक को बधाई देने लगे। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को ट्रोल करते हुए कई तरह के रिएक्शन देने लगे। सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने भी इस पर ट्ववीट किया तो लोगों ने जबाब दिए।
प्रशांत भूषण ने किया ऐसा ट्ववीट
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से विवेक अग्निहोत्री और अनुपम खेर की फोटो शेयर करते हुए लिखा,’हमने कितनी मेहनत करी। सब पानी में मिला दी। यह ऑस्कर एकेडमी वाले बेवकूफ हैं। काशमीर फाइल्ज।’ प्रशांत भूषण द्वारा किये गए इस ट्ववीट पर कुछ लोगों ने कटाक्ष किया है तो वहीं कुछ लोगों ने उनकी बातों का समर्थन करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने दिए ऐसे रिएक्शन
@Smokingskills07 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- भाई तुझे पता है RRR के निर्माता श्रीसैला राजमौली के पिता विज्येंद्रा प्रसाद RSS के बड़े समर्थक हैं और जल्द ही राजमौली और वो मिलकर RSS पर एक फ़िल्म बनाने जा रहे हैं। @lokendra_777 नाम के एक यूजर लिखते हैं कि उफ्फ आपका ये दु:ख। @ThePlaycardGirl नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया कि कश्मीरी पंडितों का नरसंहार दिखाकर कश्मीर फाइल्स ने जिस तरह एक धर्म के आतंकी का असली चेहरा दुनिया के सामने लाया है, यह ऑस्कर पुरस्कार जीतने से भी बड़ी बात है।
एंकर रुबिका लियाक़त ने कही यह बात
एंकर रुबिका लियाक़त ने विवेक अग्निहोत्री को ट्रोल करने वाले लोगों को जवाब देते हुए लिखा कि वैसे ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने ‘लकड़थक्कों’ के दिमाग़ पर गहरा असर किया है। दुनिया RRR की ख़ुशी में डूबी है और इनकी ज़ुबान पर सिर्फ़ कश्मीर फ़ाइल्स चिपकी हुई है। विवेक अगिनहोत्री, इन बेचारों के साथ बहुत ज़्यादती कर दी आपने।
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल आई फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर कई तरह के विवाद हुए थे। इस फिल्म को लेकर लोग दो धड़े में बंट गए थे। कुछ लोगों ने इस फिल्म का खूब समर्थन किया था वहीं कुछ लोगों इस फिल्म पर कई तरह के सवाल उठाये थे।