कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में भाषण देने के बाद से बीजेपी नेताओं के निशाने पर हैं। वहीं, कांग्रेस राहुल गांधी के वीडियो और फोटो शेयर कर उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस बीच राजस्थान यूथ कांग्रेस ने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी और राहुल गांधी की फोटो शेयर की। जिस पर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने तंज कसते हुए एक ट्वीट किया। इस ट्ववीट पर लोगों ने उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया।
राजस्थान यूथ कांग्रेस ने शेयर की तस्वीर
राजस्थान यूथ कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू, राजीव गांधी और राहुल गांधी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्लास इज परमानेंट।’ इस तस्वीर पर कटाक्ष करते हुए विवेक रंजन अग्निहोत्री ने कमेंट किया कि सूट-बूट की सरकार।
विवेक अग्रिहोत्री को लोगों ने किया ट्रोल
@WasimAkramTyagi नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,’सूट बूट आज से नहीं है। ब्रिटिश काल से है। विवेक अग्निहोत्री क्या तुमने आनंद भवन का नाम सुना है? क्या तुम्हें उसकी क़ीमत का अंदाज़ा है? उस आलीशान भवन को इस परिवार ने भारत सरकार को सौंपा है। एक ये हैं! और एक वो हैं जो खुद को ‘फ़क़ीर’ बताते हैं, लेकिन सूट कितनी क़ीमत का पहनते हैं?’
@journopranav नाम के एक यूजर ने लिखा- इसलिए मैं बच्चों से कहता हूं, अच्छे से पढ़ लिखकर शिक्षित बन जाओ, नहीं तो विवेक अग्निहोत्री की तरह बन जाओगे। @Nattashasharrma नाम के एक ट्विटर हैंडल से सवाल किया गया- तुम्हारे पेट में इतना दर्द क्यों हो रहा है? @KankanRoyChoud2 नाम के एक यूजर ने पूछा- आपको 15 लाख का सूट पहने वाले लोग नहीं दिखते हैं?
@SunMukherjee2 नाम के एक यूजर ने पूछा- सूट-बूट पहने में क्या दिक्क्त है? @ShobhnaYadava नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि मतलब कुछ भी .. इस परिवार से इतनी दिक़्क़त .. और कुछ नहीं तो पहनावे पर ही सवाल उठा दिया ..हैरान हूं आपकी सोच पर। @KaminiJha10 नाम के एक यूजर द्वार लिखा गया,’आपकों नहीं लगता आपने कुछ ज़्यादा कर दिया है। कुछ नहीं मिला तो कपड़ों पर टिप्पणी कर दिया। @ShamsherSLive नाम के यूजर ने लिखा कि तो इसमें ग़लत क्या है ? सूट पहनना गुनाह थोड़े हीं है विवेक अग्निहोत्री भाई।