लगभग हर बच्चे से पूछा जाता है कि वह बड़ा होकर क्या बनना चाहता है। हर किसी का अलग जवाब होता है। कोई डॉक्टर बनना चाहता है, कोई साइंटिस्ट, कोई फुटबॉल खिलाड़ी, कोई पुलिस ऑफिसर, टीचर, इंजीनियर और ना जाने क्या-क्या?

मगर कोई नहीं चाहेगा कि वह लोगों के सामने नाच-गाकर, उन्हें बधाईयां देकर और कई बार परेशान करके पैसे कमाए। दुर्भाग्यपूर्ण है कि हिजड़ों (ट्रांसजेंडर्स) के लिए सिर्फ यही एक तरीका होता है। भारत की सुप्रीम कोर्ट ने 15 अप्रैल 2014 को एक एतिहासिक फैसला देते हुए ट्रांसजेंडर्स को थर्ड जेंडर के घोषित किया था। इसके साथ ही अदालत ने सरकार को आदेश दिया था कि ट्रांसजेंडर्स को शिक्षा और रोजगार में कोटा भी दिया जाए।

इस वीडियो के जरिए यही बताने की कोशिश की गई है कि भारतीय पुरुषों और महिलाओं की तरह, भारतीय हिजड़ों को भी नौकरी करने का, अपने टैलेंट और स्किल दिखाने का पूर्ण अधिकार है। वीडियो में राष्ट्रगान गाते हुए कुछ ट्रांसजेंडर्स को दिखाया गया है, जिनमें से कोई डॉक्टर, कोई पुलिस ऑफिसर, तो कोई एयरहोस्टेज बनना चाहता था। यह वीडियो जमकर वायरल हो रही है। तीन दिन में इसे 1.5 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। देखें वीडियो-

 

https://www.youtube.com/watch?v=WBRtIxMtGfA