स्पेन में एक रैली रेस के दौरान एक बड़ी दुर्घटना होते होते बच गई। कैनरी आइलैंड के एक पहाड़ पर कार चलाते समय ड्राइवर अपनी तेज रफ्तार कार पर बैलेंस पर काबू नहीं रख पाए लेकिन उनकी किस्मत अच्छी थी और मौत के मुंह से बाल बाल बच निकले। एफआईए यूरोपिएन रैली चैम्पियनशिप ने 5 मई को ये वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर पोस्ट किया था। इस वीडियो में रैली ड्राइवर Tomasz Kasperczyk तेज रफ्तार कार चला रहे थे तभी एक मोड़ के दौरान कार मोड़ते समय वो ठीक से कार पर काबू नहीं रख पाए और कार सड़क से उतर के खाई में जाती जाती बच गई।
The moment it all went wrong for Tomasz Kasperczyk @TigerRally ? #FIAERC #RallyIslasCanarias #JuniorU28 pic.twitter.com/zXIgEWsAhb
— European Rally Championship (@FIAERC) May 5, 2017
सड़क किनारे लगे सेफ्टी गार्ड ने कार खाई में जाने से रोक ली। कार के दुर्घटनाग्रस्त होने पर ड्राइवर कार से निकलते हैं और हाथ में ओके का साइन बोर्ड दिखाते हैं। 5 से अब तक करीब 12 लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। वीडियो को देख कर दर्शक भी काफी हैरान है। कई दर्शक वीडियो देखकर कमेंट भी कर रहे हैं। वीडियो पर किसी ने कमेंट किया कि क्या ये ड्राइवर जानता है कि कैसे अंजान इंजीनियर ने इसकी जान बचाई है। तो वहीं एक दूसरे दर्शक ने कमेंट किया कि मैं तो हार्ड अटैक से ही मर जाता।

