यूनीफॉर्म सिविल कोड को लेकर पूरे देश में बहस हो रही है। कोई इसका समर्थन कर रहा है तो कुछ लोग इसका विरोध कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस मुद्दे पर लोग खुलकर अपनी राय रख रहे हैं। इसी बीच मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने UCC पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
UCC पर क्या बोलीं जया किशोरी?
नागरिक संहिता कानून (UCC) पर जब जया किशोरी से राय मांगी गई तो उन्होंने साफ कहा है कि जो भी काम देश के हित में हो, अच्छा हो, शांति से हो, देश को आगे बढ़ाए लिए वो काम जरूर होना चाहिए। हिंदू राष्ट्र को लेकर हो रही मांग पर जया किशोरी ने कहा, “सनातन धर्म आगे बढ़ेगा तो खुशी होगी। जो हो वो कानून के दायरे में हो।”
सोशल मीडिया पर लोग कर रहे ऐसी टिप्पणियां
जया किशोरी की मांग पर सोशल मीडिया पर लोगों की टिप्पणियां सामने आ रही हैं। जया किशोर के बयान पर @AdvocateDhera नाम के यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, “बिना UCC के किस नागरिक के मूलभूत अधिकारों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैं?” राजू चौहान नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “युवाओं को नौकरी मिलना भी देशहित में है। सरकार से कहिए कि नौकरी दें।”
एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब देशहित की बात हो रही है तो मणिपुर पर भी बात होनी चाहिए। जया किशोरी जी आप महिला होकर महिला अत्याचार पर मुखर होकर क्यों बात नहीं करती है?” यासिर नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “एक कानून बनाने की मांग और करिए कि कोई भी नेता जो ग्रेजुएशन नहीं किया होगा, उसे चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं। अगर आप यह मांग करती है तो हम भी मां लेंगे कि आप देशहित में बोल रही हैं।”
बता दें कि जया किशोरी कथा के लिए ग्वालियर पहुंची है। जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की और कई सवालों के जवाब दिए। एक सवाल के जवाब में जया किशोरी ने कहा, “राजनीति बुरी चीज नहीं है, बस कृष्ण की तरह राजनीतिक की जानी चाहिए। राजनीति कृष्ण सी की जाए तो बुरी नहीं है, युद्ध जीत जाएंगे। दुर्योधन सी करेंगे तो युद्ध हार जाएंगे।”