प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने 15 सौ करोड रुपए के विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने अपने संबोधन में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कोरोना प्रबंधन को लेकर तारीफ की। उन्होंने कोरोना के खिलाफ काशी प्रशासन के प्रयासों की भी सराहना की। वैक्सीनेशन को लेकर भी पीएम मोदी ने अपनी सरकार की पीठ थपथपाई। उनके रैली के बाद सोशल मीडिया पर लोग इकट्ठी हुई भीड़ को लेकर उनपर निशाना साध रहे हैं।
दरअसल हाल में ही पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के हिल स्टेशन पर उमड़ रही भीड़ को लेकर कहा था कि हमें कोरोना वायरस के बदलते रूप पर भी नजर रखनी होगी। उन्होंने यह भी कहा था कि आज मैं बहुत जोर देकर कहूंगा कि हिल स्टेशन में, मार्केट में बिना मास्क पहने, बिना प्रोटोकॉल का अमल किए बिना, भारी भीड़ का उमड़ना मैं समझता हूं यह चिंता का विषय है। कई बार हम यहां तक सुनते हैं और कुछ लोग सीना तानकर बोलते हैं – अरे भाई तीसरी लहर आने से पहले हम इंजॉय करना चाहते हैं। यह बात लोगों को समझाना जरूरी है कि तीसरी लहर अपने आप नहीं आएगी।
अब उनके वाराणसी दौरे के दौरान उमड़ी भीड़ को लेकर लोग सोशल मीडिया पर पीएम मोदी पर तंज कस रहे हैं। पत्रकार रोहनी सिंह ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि हिल स्टेशन मत जाइए, वरना रैलियों में कौन आएगा?
हिल स्टेशन मत जाइए, वरना रैलियों में कौन आएगा? pic.twitter.com/bLaRcnmyIn
— Rohini Singh (@rohini_sgh) July 15, 2021
स्वतंत्र पत्रकार रणविजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के रैली की एक फोटो शेयर करते कोई है लिखा कि पीएम मोदी ने 13 जुलाई को कहा था कि मैं बहुत जोर देकर कहूंगा कि हिल स्टेशन में, बाजारों में बिना मास्क पहने घूमना चिंता का विषय है यह ठीक नहीं है। 2 दिन बाद पीएम मोदी बनारस में। एक टि्वटर यूजर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए लिखा कि यह आदमी हमेशा दूसरों को ज्ञान बांटेगा, लेकिन कभी खुद पर कुछ लागू नहीं करेगा।
PM मोदी ने 13 जुलाई को कहा – ”मैं बहुत जोर देकर कहूंगा कि हिल स्टेशंस में, बाजारों में बिना मास्क पहने, भारी भीड़ उमड़ना चिंता का विषय है, ये ठीक नहीं है.”
दो दिन बाद PM मोदी बनारस में pic.twitter.com/hok5VNoc3p
— Ranvijay Singh (@ranvijaylive) July 15, 2021
@SandeepRajdan टि्वटर अकाउंट से इस भीड़ भरी फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा गया कि यह उद्घाटन वर्चुअल भी कर सकते थे कोरोना गया नही है। खुद बोलते हैं, कुल्लू मनाली में भीड़ एकत्र न करें, और खुद 6 हजार लोगों के साथ उद्घाटन कर रहे हैं।@Abhishekyadwa अकाउंट से प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया कि भीड़ और प्रचार जीवी प्रधानमंत्री की बातों को मानता ही कौन है जो खुद अपनी बातों को फॉलो नही करते जनता क्यो करें?

