दिल्ली में प्रगति मैदान टनल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जब किनारे पड़ा कचरा दिखाई दिया तो उसे फौरन खुद उठाया और उसे डस्टबिन में फेंका। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
पत्रकार अमन चोपड़ा ने पीएम मोदी कचरा उठाने की तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि “स्वच्छाग्रह”। वहीं पूर्व आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने लिखा कि “प्रधानमंत्री जी ने स्वमं खाली बोतल/गार्बेज उठाया, कितना अच्छा दृष्टांत है। लेकिन सवाल ये है कि SPG सुरक्षा ने इस बोतल/कचरे को कैसे छोड़ दिया, ये बड़ा सिक्योरिटी लैप्स है। या फिर ये …?”
कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने लिखा कि “High Security Tunnel में जहां प्रधानमंत्री का कार्यक्रम था, परिंदा भी नहीं भटक सकता, वहां कचरा और पानी की बोतल कहां से आयी?” गुरुवंत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कितने भोले हैं न हमारे प्रधानमंत्री जी, उनको पता ही नहीं कि उनके आगे एक कैमरामैन भी चल रहा है।’
राजेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यह अच्छी बात है कि पीएम गार्बेज उठा रहे हैं, लेकिन यही बात स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोलती है। अभियान को शुरू किए इतने साल हो गए लेकिन उसका प्रभाव कहीं नहीं दिखता।’ नीरह मिश्रा ने लिखा कि ‘मोदी जी आ रहे हैं, यह सब जानते हैं। सफाई कर्मी से लेकर एसपीजी तक उपलब्ध रहते हैं, फिर पानी के बॉटल को सफाई वाले ने क्यों नही उठाया। एसपीजी पुलिस ने सक्रियता क्यों नहीं दिखाई या पानी का बॉटल स्पेशल उठाने के लिए ही रखा गया था।’
राघवेंद्र ने लिखा कि ‘भाई ये दिखावा के लिए प्रधानमंत्री जी ने किया ताकि लोग अनुकरण कर सकें और अपने आंखों के सामने पड़े कचरे को साफ करें।’ मनीष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जिसका जो कार्य है वह उस कार्य को ही करे तो अच्छा लगता है। मोदी जी को प्रधानमंत्री कचरा उठाने के लिए नहीं बनाया था जनता ने बल्कि प्रधानमंत्री की शक्तियों का प्रयोग कर देश के विकास हेतु कल्याणकारी योजनाएं बनाने के लिए बनाया था।’
दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नई दिल्ली में प्रगति मैदान एकीकृत ट्रांजिट कॉरिडोर परियोजना का उद्धाटन करने पहुंचे थे। प्रधानमंत्री जब कॉरिडोर का निरीक्षण कर रहे थे उसी वक्त उनको किनारे कुछ कचरा दिखाई पड़ा, जिसको उन्होंने उठाया। थोड़ी दूर बाद पानी की खाली बोतल पड़ी थी, पीएम ने उसे भी उन्होंने उठाया। इसी घटना के वायरल वीडियो पर कई लोग तंज कस रहे हैं।