बिहार में इन दिनों इफ्तार की सियासत चल रही है। लोकसभा चुनाव के दौरान एक-दूसरे का विरोध करने वाले इफ्तार के बहाने मिल रहे हैं और साथ खा रहे हैं। वहीं, चुनाव के दौरान साथ चलने वाले एक-दूसरे के इफ्तार में शामिल तक नहीं हो रहे हैं। पटना के हज भवन में जदयू द्वारा आयोजित इफ्तार में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष और महागठबंधन के सहयोगी जीतनराम मांझी पहुंचे लेकिन भाजपा के कोई नेता शामिल नहीं हुए। यहां नीतीश कुमार ने मांझी का स्वागत किया। अगले दिन मांझी द्वारा आयोजित इफ्तार में नीतीश कुमार पहुंचे। अब नीतीश कुमार के इफ्तार को लेकर मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री और भाजपा के फायर ब्रिगेड नेता माने जाने वाले गिरिराज सिंह ने तंज किया है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि पर भी फलाहार कराते। सिर्फ दिखावा में ही आगे क्यों?
गिरिराज सिंह ने नीतीश कुमार के इफ्तार की तस्वीरों को शेयर करते हुए ट्वीट किया, “कितनी खूबसूरत तस्वीर होती जब इतनी ही चाहत से नवरात्रि पे फलाहार का आयोजन करते और सुंदर सुदंर फोटो आते?? अपने कर्म धर्म मे हम पिछड़ क्यों जाते और दिखावा में आगे रहते है?” सोशल मीडिया यूजर्स ने गिरिराज सिंह के ट्वीट पर तरह-तरह के कमेंट किए हैं। टि्वटर यूजर @iPrabhakarSingP ने लिखा, “इफ्तार किये तो किये लेकिन टोपी पहनने की क्या विवशता थी, हमारे मोदी जी से सीखिये जनाब सम्मान भी देते है दिखावा भी नही करते।”
टि्वटर यूजर @SengarAjay505 ने लिखा, “दादा हम आपके इसी बेबाकी भरे अंदाजे के कायल है।” @rajanandbjp ने लिखा, “जो अपने धर्म को छोड़कर दूसरे धर्म का ढोंग दिखावा करने लगे ऐसा नेता सिर्फ अपनी राजनीति चमकाना चाहता है बाकी उसे जनता से कोई मतलब नहीं है। इसका उत्तम उदाहरण आप