प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार (3 मई) को रामदेव के पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट का उद्घाटन करने पहुंचे। पीएम मोदी के हरिद्वार पहुंचने पर बाबा रामदेव, आचार्य बालकृष्ण समेत कई लोग पहुंचे थे। पीएम मोदी के गाड़ी से उतरने पर रामदेव ने सबसे पहले उन्हें फूलों का गुलदस्ता दिया। पीएम मोदी उसको लेकर अपनी सुरक्षा में लगे एक शख्स को देना चाहते हैं लेकिन रामदेव उसे छोड़ने को तैयार ही नहीं थे। वह गुलदस्ते को पकड़े रहते हैं। इसमें थोड़ी खींचातानी होती है। ऐसा क्यों हुआ इस बात की फिलहाल जानकारी नहीं है। लेकिन उस बीच रामदेव को मोदी के पास जाकर कुछ कहते हुए भी देखा गया। इसके बाद बालकृष्ण ने मोदी को गुलदस्ता दिया। उसको मोदी ने फटाफट लेकर अपने पास खड़े शख्स को थमा दिया।
जिस पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट का मोदी ने उद्घाटन किया वह 200 करोड़ की लागत से बना है। वह 5 मंजिला इंस्टिट्यूट 10 एकड़ में फैला हुआ है। उसमें एक बेसमेंट भी बनाया गया है, जिसमें बीमार जानवरों को रखा जाएगा। इसके जरिए दुनिया भर में आयुर्वेदिक दवाओं को मान्यता दिलाने की एक कोशिश की जा रही है। फिलहाल दुनिया भर में आयुर्वेदिक दवाओं को फूड सप्लीमेंट्स माना जाता है, दवा नहीं। इस इंस्टिट्यूट में आयुर्वेदिक दवाओं पर रिसर्च भी किया जाएगा।
लोगों को संबोधित करते हुए बाबा रामदेव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रऋषि बताया था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश को वरदान के रूप में मिले हैं। रामदेव ने कहा कि आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है।
रामदेव ने देश भर में 1 लाख योग क्लासेज बनाने की बात भी की। उन्होंने कहा कि पतंजलि ने एक लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार दिया।
देखिए वह वीडियो (सौजन्य- आजतक)
