देश में पेट्रोल – डीजल की बढ़ती कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। पेट्रोल – डीजल की कीमत में लगातार हो रहे इजाफ़े से आम नागरिक परेशान है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा चुनाव के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर लोग सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

यह वायरल हो रहा है वीडियो उनके किसी चुनावी सभा के भाषण के दौरान का है। जिसमें वह कहते हैं कि, ‘ अगर नसीब के कारण पेट्रोल के दाम कम होते हैं, अगर नसीब के कारण डीजल के दाम कम होते हैं, अगर नसीब के कारण सामान्य मनुष्य के जेब में पैसे बच जाते हैं तो बदनसीब को लाने की जरूरत क्या है मेरे मेरे भाइयों।’ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए अपने भाषण में कहा है कि अब हमारे विरोधी लोग कहते हैं कि यह मोदी तो नसीब वाला है इसलिए वह आया है। अब मुझे बताइए आपको नसीब वाला चाहिए या कम नसीब वाला चाहिए।

कांग्रेस युवा कमेटी के अध्यक्ष श्री निवास में यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, ‘आइये आपको मिलाते है ‘नसीब’ वाले उस प्रधानमंत्री से जिनके नसीब की बदौलत पेट्रोल के दाम करीब 110₹, डीजल 100₹, LPG 850₹ हो चुके है, साथियों, नसीब वाले PM से जिंदगी में मजा आ रहा है ना? ‘। एक यूजर ने कमेंट किया कि क्या नसीब वाला प्रचार मंत्री मिला देश को, कि सबका नसीब संकट में आ गया।

@SumitSun14 अकाउंट से कमेंट आया कि इतना अच्छा नसीब वाला भी नहीं चाहिए था। एक यूजर ने नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए लिखा कि नसीब वाले हैं, तभी तो देश मे महामारी चल रही है, देश का रुपया गिर रहा है, जीडीपी गिर रही है। @Patel_Shiv_ टि्वटर हैंडल से रिप्लाई किया गया कि, ‘वह भी क्या समय था जब 1 या 2 नहीं हजारों लोगों को एक शख्स बेवकूफ बना रहा था। आज रोज दाम बढ़ा रहा है और वह चुप बैठा है।’

एक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा गया कि नसीब वाला पीएम मिला है। जब से आया है हर चीज के दाम दोगुने हो गए हैं। ये बकैती तब की है जब पेट्रोल 55 में था अब सौ के पार है। @Ashwani7 टि्वटर हैंडल से नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा गया, ‘नसीब से नहीं नीयत से देश में पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर सरसों तेल महंगा हुआ है। आप की नीयत देश को लूटने की हैं, न कि देश वासियों पर लुटाने की। देश को सदियों बाद ऐसा लूटने वाला प्रधानमंत्री मिला हैं।