उत्तराखंड के नैनीताल में इस वक्त पर्यटकों की भारी भीड़ है। देश के कोने-कोने से लोग क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने के लिए इस जगह पर जा रहे हैं। यूपी के मथुरा जिले का एक टैक्सी ड्राइवर भी नोएडा से सवारी लेकर नैनीताल गया था, लेकिन वहां सुखताल पार्किंग में उसकी मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल, वह ड्राइवर पार्किंग में ही अपनी गाड़ी में अंगीठी जलाकर रात में सो गया और गाड़ी के अंदर दम घुटने से उसकी मौत हो गई। इस दर्दनाक घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
लोगों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर ड्राइवर को निकाला बाहर
जानकारी के मुताबिक, यह घटना बीते रविवार की है। सुखताल क्षेत्र की पार्किंग में सुबह करीब साढ़े आठ बजे लोगों ने ड्राइवर को गाड़ी में कंबल ओढ़कर सोता हुआ देखा। पहले तो लोगों ने गाड़ी के शोशे पर जोर-जोर से हाथ मारकर ड्राइवर को जगाने की कोशिश की, लेकिन जब कोई हलचल नहीं हुई तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिसकर्मियों ने पहले तो ड्राइवर को बाहर से आवाज लगाकर उठाने का प्रयास किया, लेकिन जब ड्राइवर ने कोई हलचल नहीं दिखाई तो फिर गाड़ी का शीशा तोड़कर गाड़ी को खोला गया।
पुलिस को गाड़ी के अंदर मिली अंगीठी
गाड़ी खुलने के बाद लोगों ने जो देखा वह हैरान कर देने वाला था। लोगों को गाड़ी के अंदर एक अंगीठी मिली और ड्राइवर बेहोश हालत में मिला। पुलिस और आसपास के लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक ड्राइवर की पहचान मथुरा के सिरोहा क्षेत्र के रहने वाले मनीष गंधार के रूप में हुई है।
कार में कैसे हो गई मौत?
मनीष गंधार शनिवार को नोएडा से पर्यटकों को लेकर अपनी कॉमर्शियल कार से नैनीताल पहुंचे थे। दिन भर पर्यटकों को घुमाने के बाद रात को उसने सभी को होटल में छोड़ दिया। करीब 9 बजे उन्होंने अपनी टैक्सी को सुखताल पार्किंग में खड़ा कर दिया और उसी गाड़ी में फिर अंगीठी जलाकर सो गए। मनीष ने गलती यह कर दी कि गाड़ी के चारों शीशे बंद कर दिए थे जिससे कि कोयले की जलती हुई अंगीठी से उठने वाला धुआं जहरीली गैस (कार्बन मोनो ऑक्साइड) बन गया और दम घुटने की वजह से उनकी मौत हो गई।
