नागालैंड के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, पर्यटन और उच्च शिक्षा मंत्री तेमजेन इम्ना अलोंग अक्सर अपने ट्वीट को लेकर सुर्खियां बटोरते हैं। वह अपने ट्वीट के जरिये अपना ही मजाक बनाने से गुरेज नहीं करते। यही वजह है कि लोग उन्हें और उनके ट्वीट को खूब पसंद करते हैं। हर ट्वीट में वह लोगों को हंसने या मुस्कुराने पर मजबूर कर देते हैं। उन्होंने अब योग करते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है।
भाजपा नेता ने योग करते शेयर की फोटो, वायरल
6 जुलाई को ट्विटर पर अलोंग ने कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें वह एक योग कक्षा में भाग लेते हुए दिख रहे हैं। वह विभिन्न योग मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने लिखा, “समोसा से सवासना तक! यह सिर्फ योग नहीं है, यह ‘योग की हेरा फेरी’ है जिसमें मेरा अनुलोम-विलोम पल है।”
सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे रिएक्शन
तेमजेन इम्ना अलोंग के ट्वीट को पढ़कर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। प्रवीन तिवारी नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “बहुत सुंदर कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।” एक यूजर ने लिखा, “आप राजनीति में सबसे अच्छे और मजेदार इंसान हो। आपको देखना, सुनना अच्छा लगता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप के लिए शवासन ही ठीक रहेगा।
एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि “हाहा, मुझे आपका ‘योग की हेरा फेरी’ पसंद है! अनुलोम-विलोम पल का आनंद लें, और योग की स्वादिष्टता को अपनाते रहें।” एक यूजर ने लिखा, “मैं चाहता हूं कि आप अपना वजन कम करें लेकिन अब मैं उलझन में हूं क्योंकि आप ऐसे अच्छे दिखते हैं। लेकिन फिटनेस जीवन का तरीका होना चाहिए। नितिन गडकरी जी हमें सीख लेनी चाहिए।”
तेमजेन इमना अलांग नागालैंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं। 43 साल के तेमजेन ने पहली बार 2018 के नगालैंड विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की। वे अलोंगटाकी विधानसभा सीट से चुनाव जीते। तेमजेन नगालैंड सरकार में उच्च और तकनीकी शिक्षा मंत्री हैं। इसके साथ ही वह आदिवासी मामलों के भी मंत्री हैं।