गणपति विसर्जन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में एक बुर्के वाली महिला खुशी से जमकर नाचते हुए दिख रहीं हैं। उनका डांस अब वायरल हो रहा है, लोगों को यह वीडियो काफी पसंद आ रहा है हालांकि कुछ लोगों ने महिला को टारगेट भी किया है। वीडियो तेलंगाना के निर्मल का बताया जा रहा है, इसे सोशल मीडिया एक्स पर एक यूजर ने शेयर किया है।

सनरूफ कार से बाहर सिर निकाल मस्ती कर रहा था बच्चा, अचानक ओवरहेड बैरियर से टकराया, पल भर में बदल गया मंजर, कमजोर दिलवाले न देखें Viral Video

वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है, ”ये मुस्लिम महिला गणपति विसर्जन के दौरान खुशी से डांस कर रही थीं, लेकिन अब उसका ही समुदाय उसे निशाना बना रहा है और गालियां दे रहा हैं। महिलाओं पर इतना अत्याचार क्यों किया जाता है? ये सब देखकर ही मुझे घुटन महसूस होती है।”जनसत्ता इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।

डांस करते समय खुल गया लड़की का घाघरा, स्टेज पर उसने ऐसे संभाली सिचुएशन, Viral Video मचा रहा तहलका, देखकर चौंक गए लोग

वीडियो में बुर्के वाली महिला गणेश भक्तों के साथ बुर्का पहने एक महिला जमकर थिरक रही हैं। इस वीडियो को लोग धर्मनिरपेक्षता का उदाहरण बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि ये है हमारा भारत। लोगों का कहना है कि एक-दूसरे के त्योहार में शामिल होना, खुशी मनाना हमारी पहचान है। महिला का बिंदास डांस देखकर हर कोई हैरान है, पीछे गणपति जी की बड़ी सी प्रतिमा है। प्रतिभा को भक्त विसर्जन के लिए ले जा रहे हैं। खैर, इस वायरल वीडियो पर आपकी क्या राय है।

“वक्त बदलते देर नहीं लगती” जो शख्स एक घंटे पहले लाइन में खड़ा था वो पल भर में VVVIP बन गया; इसे कहते हैं किस्मत- देखें Viral Video