Viral Video: बच्चे वाकई मासूम होते हैं, उनका दिमाग बहुत तेज चलता है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें छोटी बच्ची अपने माता-पिता से वो सवाल पूछ लेती हैं जिसका वो जवाब दे नहीं पाते हैं, शर्म से उनकी बोलती ही बंद हो जाती है। मम्मा… वो जो आपके पति हैं वो मेरे पापा क्यों लगते हैं। बेटी के मुंह से यह सवाल मैं हैरान हो जाती हैं, वो हैरानी से पूछती हैं क्या, बच्ची फिर अपना सवाल दोहराते हुए कहती है कि जो आपके पति है वो मेरे पापा क्यों लगते हैं। इसके बाद महिला अपने पति से कहा है कि करो आंसर, बताओ पति की पापा क्यों लगते हो आप। इसके बाद बेटी कहती है कि मम्मा आपसे पूछ रही हूं पापा से नहीं पूछ रही हूं। बच्ची फिर कहती है, मम्मा आपके पति मेरे पापा क्यों लगते हैं। यह सवाल बार-बार सुनकर महिला हंसने लगता है, वो कहती हैं क्या… मुझे खुद नहीं पता बेटा। असल में माता-पिता दोनों की बोलती बंद हो गई है कि आखिर बच्ची के इस सवाल का वो क्या जवाब दें।

अजगर से बच के! 25 फीट विशालकाय सांप के ऊपर बैठ गई बच्ची, करने लगी सवारी फिर… Viral Video देख कांप जाएगी रूह

बच्ची के पापा वहीं पास में बैठकर कुछ खा रहे हैं, बेटी उनसे पूछती है पापा आप बताओ आप मम्मा के पति क्यों लगते हो। तो आप मेरे पापा क्यों लगते हो। उसके सवाल सुनकर पापा भी हैरान हैं वहीं महिला की हंसी नहीं रुक रही है। बच्ची फिर कहती है आप किसी औऱ के बेटे लगते हो पर आप मेरी मम्मी के पापा लगते हो, आप अपनी मम्मी के बेटे हो और किसी औऱ के बेटे हो, आप किसी और मम्मी के बेटे हो, और मम्मा किसी औऱ मम्मी की बेटी है… तो आप किसी औऱ के हो तो आप किसी औऱ के ही पास रहो ना। आप इनके साथ क्यों रहते हो। इस पापा पूछते हैं क्यों बाल रहे हो, क्या सवाल है, इस पर बेटी कहती है कि आपको तो कुछ समझ में ही नहीं आता है, इस पर मां कहती है कि बेटा आप क्या जानना चाहते हो, तो बेटी कहता है कि आप अलग हो पापा अलग हैं तो पापा को अपने घर पर भेज दो, मां कहती है कि यह तो पापा का ही घर है।

जवान बेटे को जिंदा निगल गया अजगर, लोगों ने पेट चीरकर निकाला शव, दहाड़ मार रोते रहे पिता, कमजोर दिलवाले न देखें Viral Video

इस पर बेटी कहती है ये पापा का थोड़ी घर है ये नीचे वालों का है। इस पर मां कहती हैं कि बन रहा है ना नया घर, इस पर बेटी कहती है कि वो तो हमारा घर है। वो पापा का थोड़ी है, मां कहता है कि वो पापा का नहीं है तो बेटी कहती है पापा थोड़ी बनाते हैं, मां पूछती हैं फिर कौन बनाता है, इस पर बेटी कहती है कि मिस्त्री बनाते हैं ना। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो में लोगों ने बच्ची पर खूब प्यार लुटाया है। इस वीडियो को 5M से अधिक लोगों ने देखा है, वहीं कई लोगों ने कमेंट किया है।