मुंबई के सायन रेलवे स्टेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मामूली सी बात पर एक शख्स की जान चली गई। वीडियो देखने के बाद आपकी रूह कांप जाएगी। बताया जा रहा है कि छोटी सी बात पर कपल और एक शख्स के बीच मारपीट हो गई। इसके बाद धक्का लगने से शख्स पटरी पर गिरा और तभी ट्रेन आ गई।
महिला ने स्टेशन पर शख्स को पीटा
घटना का सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि प्लेटफॉर्म पर बड़ी संख्या में लोग ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं। तभी एक महिला एक शख्स को छाता से पीटने लगती है। कई बार छाता से शख्स की पिटाई करने के बाद महिला का पति पीछे से शख्स को जोरदार थप्पड़ मार देता है। थप्पड़ लगने से शख्स का संतुलन बिगड़ा और वह प्लेटफॉर्म से रेलवे पटरी पर गिर गया।
शख्स की हुई मौत, कपल हुआ गिरफ्तार
शख्स पटरी पर गिरने के बाद खड़ा हो पाता, इतने में ट्रेन आ गई और वह शख्स ट्रेन की चपेट में आ गया। हालांकि स्टेशन पर मौजूद लोगों ने ट्रेन को रुकवाने की कोशिश की थी लेकिन तब देर हो चुकी थी। इस घटना में शख्स की मौत हो गई। पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘हम भारतीयों में गुस्से को कंट्रोल करने की गंभीर समस्या है। एक छोटी सी घटना से कई परिवारों की जिंदगी बर्बाद हो गई।’ कमल कुमार ने लिखा, ‘कुछ ही देर का गुस्सा, ना जाने कितने परिवारों को परेशान कर दिया।’ मनोज यादव नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘स्टेशन पर कभी किसी से मत उलझो । लोग सनकी होते जा रहे हैं कब क्या कर दें कुछ पता नहीं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘आज लोग छोटी सी बात पर अधिक भड़क जाते हैं।’
@cute_montu ट्विटर यूजर ने लिखा, ‘छोटी सी बात पर कोई मारने लगता है तो कोई तमंचा निकाल लेता है। कुछ तो हत्या कर देते हैं। लोगों के अंदर सहन करने की क्षमता ही खत्म हो रही है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘सार्वजनिक स्थानों पर लड़ाई झगड़ा और मारपीट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। स्टेशन पर मारपीट और लड़ाई करने वालों से सख्ती से निपटना चाहिए।’