महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के ऑटो ड्राइवर सत्यवान गिते ने एक अनोखा काम किया है। उन्होंने अपनी गाड़ी को इस तरह माडीफाई कर दिया है, जिसकी वजह से लोग कैब की बजाए उनके ऑटो में बैठना पसंद करने लगे हैं। उन्होंने गाड़ी में फोन चार्जिंग से लेकर वॉश बेसिन तक की सुविधाएं उपलब्ध कराई है। सत्यवान ने इसे मुंबई का पहला और इकलौता ‘होम सिस्टम’ ऑटो रिक्शा बताया है।
हरियाली के लिए गाड़ी में पेड़ भी लगाए : सत्यवान का कहना है कि उनके ऑटो में घर जैसी ही पूरी सुख-सुविधाएं हैं। बताया कि गाड़ी में फोन चार्जिंग, हैंड वॉश, पेपर टिश्यू, वॉश बेसिन, साफ पानी की सुविधाएं तो हैं ही, साथ ही खूबसूरत और हरियाली जैसा आभास कराने वाले पौधे भी लगाए गए हैं। गाड़ी के अंदर ही डेस्कटॉप मानिटर भी लगा है। इतनी छोटी जगह में इतनी सुविधाएं सबको उनकी गाड़ी में यात्रा करने के लिए आकर्षित कर रही है।
Hindi News Today, 21 November 2019 LIVE Updates: आज की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Mumbai: Satyawan Gite, an auto-rickshaw driver has equipped his auto with facilities ranging from wash basin, mobile phone charging points, plants to desktop monitor, in order to provide comfortable rides to passengers. (20.11) pic.twitter.com/gLjZTSG7Yo
— ANI (@ANI) November 20, 2019
सीनियर सीटिजन के लिए एक किमी फ्री यात्रा : सत्यवान गिते वरिष्ठ नागरिकों (senior citizen) को 1 किमी तक फ्री में यात्रा कराते हैं। बताया कि वरिष्ठ नागरिकों की इनकम बंद हो जाती है और उनका देखभाल करने वाला भी कोई नहीं होता है। ऐसे में उन्हें इतनी दूर तक फ्री में छोड़ देता हूं। कहा कि इससे उन्हें बेहद खुशी होती है। कहा कि सबको खुश रखने से उन्हें संतोष होता है।
दूसरे ऑटो रिक्शा वालों के लिए भी लाया अवसर : सत्यवान इन सुविधाओं के लिए कोई अलग से चार्ज नहीं लेते हैं। वह सामान्य किराया ही लेते हैं। उनका यह कार्य कैब से यात्रा करने वालों के लिए ऑटो की सवारी लेने को प्रेरित कर रहा है। आम तौर पर लोग सुविधाजनक यात्रा के लिए कैब को पसंद करते हैं, लेकिन उसका किराया ज्यादा होता है। ऐसे में ऑटो चालकों को अपनी गाड़ी में सत्यवान की तरह सुविधाएं उपलब्ध कराकर कैब की सवारियों को अपनी ओर खींचने का अवसर मिल गया है।

