यूपी विधानमंडल के मानसून सत्र के पहले दिन विपक्षी दल समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का विधानसभा के बाहर जोरदार हंगामा देखने को मिला था। महंगाई और बेरोजगारी को लेकर सपा योगी सरकार को घेरती नजर आई। इस दौरान सपा के विधायक विधानसभा के बाहर बैलगाड़ी से पहुंचे थे।
वहीं कुछ कार्यकर्ता अपने गले में आईना लेकर आए थे जिसमें लिखा हुआ था कि, ‘ भाजपा का झूठ सबको बताएंगे, भाजपाइयों को आईना दिखाएंगे’ सोशल मीडिया पर यह फोटो वायरल हो रही है जिसमें सपा कार्यकर्ता आईना लटकाए हुए खड़े हैं और उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इसको देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं।
इस वायरल फोटो पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। एक टि्वटर यूजर ने लिखा कि लगता है साहब को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि वाकई में मैंने ऐसा काम किया है जो केवल झूठ है। अरे साहब इसीलिए तो आप को आईना दिखाया जा रहा है।@apnarajeevnigam ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि ये सब देखकर बड़ी खुशी मिलती है इनको.. ये लगता है कि उनका काम लोगों तक पहुंच रहा है.. और झूठ बोलना ही इनका काम है।
इस तस्वीर पर एक ट्विटर यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि केशव साहब की मुस्कुराहट बता रही है कि कितने घबराए हुए हैं। बता दें कि अखिलेश यादव ने भी बैलगाड़ी से विधानमंडल पहुंचे विधायकों का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा था कि भाजपा का झूठ सबको बताएंगे, भाजपाइयों को आईना दिखाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में विपक्षी पार्टी लगातार भाजपा सरकार पर कई मुद्दे को लेकर हमला कर रही है। समाजवादी पार्टी जनता के बीच पैठ बनाने की होड़ में अपनी पूरी ताकत झोंक रही है।
वहीं सपा के नारे भाजपा का झूठ सबको बताएंगे, भाजपाइयों को आईना दिखाएंगे पर जवाब देते हुए भाजपा के नेता सिद्धार्थनाथ ने कहा है कि जिस पार्टी की बुनियाद ही झूठ पर टिकी हो। जिसे जनता ने 2014 से हर चुनाव में आईना दिखाया हो, वह दूसरे को क्या आईना दिखाएगा।