पूरे देश में 15 अगस्त को जश्न – ए – आजादी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया। देशभर के लोगों ने अपने दफ्तर से लेकर अपने घरों तक में तिरंगा फहराया। ऐसे में समाजवादी पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं का एक वीडियो सामने आया जिसमें वह राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद ठीक से राष्ट्रगान नहीं गा पा रहे हैं।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद तालियां बजाते हुए राष्ट्रीय गान जन – गण – मन की शुरुआत करते हैं। बीच में ही वह राष्ट्रगान भूल जाते हैं और एक दूसरे का चेहरा देखने लगते हैं।
इसी वायरल वीडियो के जरिए फिल्म मेकर अशोक पंडित ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने सपा प्रमुख को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए चेतवानी दी है कि अखिलेश यादव जी अपने चेलों को राष्ट्रीय सिखा दो वरना देश से बाहर कर देंगे। उन्होंने लिखा कि, ‘ अखिलेश यादव जी यह क्या हाल बना रखा है? अपने चेले चपाटों को कम से कम राष्ट्रगान तो सिखा दो, वरना लोग इन को देश से बाहर कर देंगे।
फिल्ममेकर अशोक पंडित के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कुछ लोगों ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिख रहे हैं कि समाजवादी पार्टी पर धिक्कार है। वहीं कुछ लोगों ने कमेंट किया कि ऐसे नेताओं के पीछे पुलिस ऑफिसर घूमते हैं।@lutadubey ट्विटर अकाउंट से लिखा गया कि अखिलेश यादव इन गवारों को अपनी पार्टी से बाहर फेंक दो।
..@yadavakhilesh ji yeh kya haal bana rakha hai ?
Apne chele chapaton ko kam se kam rashtrageet to sikha do warna log inko desh ke bahar kar denge #75thIndependenceDayCelebration #75thIndependenceDayCelebration pic.twitter.com/6Od7RPA9Ot— Ashoke Pandit (@ashokepandit) August 15, 2021
एक ट्विटर यूजर ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए लिखा कि वाह सपा के लोग। अखिलेश यादव जी आप के कार्यकर्ताओं को तो राष्ट्रगान भी नहीं आता। @indian5530 ट्विटर अकाउंट से लिखा गुस्से वाली इमोजी के साथ लिखा गया कि जैसी इनकी इज्जत है वैसे ही देश के लोग भी इनकी इज्जत करते हैं।

