माफिया, बाहुबली नेता अतीक अहमद की गोली मारकर हत्या हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर फोटो और वीडियो वायरल होने लगे। अतीक अहमद और प्रयागराज ट्विटर पर ट्रेंड होने लगा। पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाये गए, उच्चस्तरीय बैठकों का दौर शुरू हुआ लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर मुख्तार अंसारी भी ट्रेंड करने लगा।
ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा मुख्तार अंसारी
अतीक अहमद और अशरफ पर पुलिस सुरक्षा के बीच हुई फायरिंग पर सवाल उठाये जा रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर एक धड़ा इस हत्या पर ख़ुशी जता रहा है। इतना ही नहीं, मुख्तार अंसारी का भी जिक्र किया जा रहा है। मुख्तार अंसारी पर कई मीम भी बनाये गए। सोशल मीडिया पर एक साथ कई लोगों ने जब मुख्तार अंसारी पर ट्वीट किया तो यह नाम ट्रेंड करने लगा।
मुख्तार अंसारी पर किये गये कुछ ट्वीट
@ArvindSinghUp यूजर ने लिखा कि मुख्तार अंसारी का भी अपडेट ले लीजिए। आतंकी मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी पर 15 साल पुराने मामले की सुनवाई पूरी हो गई है, कोर्ट 29 अप्रैल को फाइनल फैसला सुनाएगी। @ASTHAKAUSHIIK यूजर ने लिखा कि आज मुख्तार अंसारी की नींद उड़ गई होगी। गैंगस्टर मामले में माफिया मुख्तार अंसारी और सांसद अफजाल के मामले की सुनवाई 29 अप्रैल को है।
@PrayagrajWale यूजर ने लिखा कि अविश्वस्त सूत्रों ने दावा किया है कि अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि वो दोनों बीमार नहीं हैं, उन्हें आज के बाद मेडिकल चेकअप नहीं करवाना है। @Realchandan21 यूजर ने लिखा कि अब सब लोग मुख्तार अंसारी की बात क्यों कर रहे हैं, हत्या तो अतीक अहमद और अशरफ की हुई है। @pchavhanke यूजर ने लिखा कि मुख्तार अंसारी का मेडिकल टेस्ट कबका है?
बता दें कि कृष्णानंद राय हत्याकांड में शनिवार 15 अप्रैल को मुख्तार अंसारी पर दर्ज मामले पर सुनवाई होने वाली थी लेकिन उसे टाल दिया गया। अब मामले की अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होगी। गाजीपुर के एमपी- एमएलए कोर्ट में मुख्तार अंसारी और अफजाल अंसारी के मामले में फैसले पर सुनवाई होनी है। मुख्तार अंसारी भी आपराधिक छवि, दबंग नेता के तौर पर जाना जाता है।