विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के संस्थापक मुकेश सहनी को बोचहां उपचुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। इस सीट से राजद के उम्मीदवार को जीत मिली है। हालांकि मुकेश सहनी को खुद को मिली हार से दुःख के बजाय भाजपा के उम्मीदवार को मिली हार से ज्यादा खुशी हैं। खुशी इतनी अधिक थी कि वो भाजपा की हार पर लड्डू खाते दिखाई दिए।
चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद मुकेश सहनी ने कहा कि ‘लोकतंत्र में अहंकार की कोई जगह नहीं है। वीआइपी के साथ जो व्यवहार किया गया था, उसे बोचहां की जनता ने भी अपने मतों के जरिए साबित कर दिया कि वीआइपी के साथ गलत हुआ था। पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा कि भाजपा कि मिली हार के बाद उनका मकसद पूरा हो गया।
सोशल मीडिया पर हार के बाद भी लड्डू खाने वाले वीडियो पर लोग अपनी प्रतिकियाएं दे रहे हैं। भगत सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाजपा छोटी-छोटी क्षेत्रीय पार्टीयों को निगल जाएगी और डकार तक नहीं लेगी। लंबे समय राजनीति करनी है और अपना अस्तित्व बचाना है तो सभी छोटी-बड़ी पार्टीयों को भाजपा से किनारा कर लेने में ही भलाई है।’
राजीव त्यागी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कांग्रेस के जैसे ही दरियादिली दिखा रहे हैं।अपनी जीत तो संभव नहीं है लेकिन दूसरों की हार पर ही खुश। इसे कहते हैं राहुल पॉजिटिविटी मॉडल।’ अभिमन्यू नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसे कहते हैं जले पर नमक छिड़काना।’ नुरुल शेख नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब तुम्हारे और अच्छे दिन आने वाले हैं रुक जाओ जरा।’
कुंदन राजपूत नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये तो दिलजले आशिक निकले।’ ऋषि नाम के यूजर ने लिखा कि ‘उन्होंने बीजेपी को हराने का काम कर दिया, इसलिए खुश हो रहे हैं।’ राज वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पेट्रोल, गैस के दाम बीजेपी की हार का कारण है। बीजेपी का पतन शुरू हो चूका है, विपक्ष को बीजेपी के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ाई लड़नी होगी। इसके लिए अखिलेश और ममता दीदी से सीख लेनी होगी।’
भास्कर यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना, यही हाल है मुकेश साहनी का।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘अपने आप को तसल्ली देने के लिए यह सब करना पड़ता है। वरना क्या खोया, क्या पाया वह तो मन ही जानता होगा।’
सौरभ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यही छोटी-छोटी खुशियां मोदी विरोधियों का जीने का सहारा है!’ अमित अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कुछ लोगों को खाने का बहाना भी चाहिए होता है।’ देव जी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुकेश सहनी ने आज बता दिया कि घमंडी और अहंकारी सरकार को उखाड़ कर फेकना है।’