पूरे देश में 18 फरवरी को धूमधाम से महाशिवरात्रि का त्यौहार मनाया गया। कई हस्तियां, व्यापारी, नेता और अभिनेता भी महादेव के मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन भी गुजरात के सोमनाथ मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। अपने बेटे आकाश अंबानी के साथ सोमनाथ महादेव का रुद्राभिषेक किया। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं।

अंबानी परिवार ने दान किया 1.51 करोड़ रुपये

मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी ने बेटे आकाश अंबानी के साथ सोमनाथ महादेव का रुद्राभिषेक किया, जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं। इतना ही नहीं, खबरों की मानें तो परिवार की ओर से सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट को 1.51 करोड़ रुपये का दान भी दिया गया है। इसी पर लोग सोशल मीडिया पर टिप्पणी कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों की टिप्पणी

@Colt26787607 यूजर ने लिखा कि अंबानी भी भगवान से कह रहे होंगे कि भगवन आपको कुछ चाहिए तो बताना।
@mastbanarasi यूजर ने लिखा कि मुहल्ले के लड़के दस लाख कमा लेने के बाद धर्म का मजाक बनाने लगते हैं, उन्हे इनसे सीखना चाहिए। @Harshit58507511 यूजर ने लिखा कि महान लोग ऐसे ही महाशिवरात्रि मनाते हैं। एक यूजर ने लिखा कि मैं अपनी सैलरी के हिसाब से मैं तो कम से कम 501 तो करता हूं। कम से कम इनको 10 crore तो करना चाहिये था।

@AlphaSurAJ619 यूजर ने लिखा कि हमारे लिए तो 151 शगुन होता है इसने तो 1.51 करोड़ दान कर दिया। एक यूजर ने लिखा कि केवल 1.5 करोड़ दान दिया? मैंने किसी व्हाट्सएप फॉरवर्ड से पढ़ा कि 1 सेकंड में वह 10 करोड़ से ज्यादा कमाते हैं। ये बात ठीक नहीं है। @NethraRamanna यूजर ने लिखा कि यह मायने नहीं रखता है कि आप कितने बड़े बन गये हैं, आपको हमेशा अपने कल्चर और धर्म से जुड़े रहना चाहिए।

बता दें कि अक्सर अंबानी परिवार धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर सुर्ख़ियों में रहता है। शिवरात्रि के मौके पर मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी ने सोमनाथ महादेव (सामंथा मंदिर) का विधिवत पूजन किया और भोलेनाथ का रुद्राभिषेक भी किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।