किसान हमारे लिए सिर्फ अन्नदाता ही नहीं होता बल्कि देश की आत्मा भी होता है क्योंकि किसान के परिश्रम, त्याग और समर्पण से ही किसी देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होती है और वह आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ता है, लेकिन सोचिए जब किसान ही खून के आंसू रोने लगे तो क्या वह देश तरक्की कर पाएगा? और अगर तरक्की कर भी ले तो क्या किसान की आत्मा खुश होगी? देश का किसान सदियों से जमींदार और मंडी में आढ़तियों से दबता हुआ आया है और यह सिलसिला आज भी जारी है। दरअसल, इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक किसान साल भर की मेहनत के बाद मंडी में प्याज बेचने जाता है और उसकी प्याज सिर्फ 2.30 रुपये प्रति किलो के रेट पर मंडी में बिकती है।
रतलाम का है वायरल वीडियो
यह वायरल वीडियो मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का है क्योंकि वीडियो में किसान कैमरे के सामने अपनी रसीद दिखाता है जिस पर उसकी प्याज का कुल रेट जो कि 230 रुपये है वो लिखा है। इसी रसीद पर रतलाम की जिला मंडी का नाम लिखा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान के हाथ में जैसे ही यह रसीद आती है तो वह हंसने लगता है और जब उससे ये पूछा जाता है कि हंस क्यों रहे हो तो किसान अपना दुख दर्द बयां कर देता है।
किसान की हालत को बयां करता यह वीडियो
लोकल मंडी के इस वीडियो में भारतीय किसानों की मुश्किलों को दिखाया गया है। फुटेज में एक किसान ने अपना प्याज सिर्फ 2.30 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेचा और हाथ में रसीद आने के बाद हंसने लगा। इस हंसी की वजह कोई खुशी नहीं बल्कि बेबसी थी। इस वीडियो ने किसानों की कम कमाई और बढ़ते कर्ज को लेकर बहुत चिंता पैदा कर दी है। इस किसान के चेहरे पर निराशा साफ देखी जा सकती है।
किसान के प्रति लोगों ने दिखाई हमदर्दी
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो informedofficial नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। 9 दिसंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 20 लाख से अधिक यूजर्स ने देख लिया है और 80 हजार के करीब यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है। वीडियो पर यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए किसान के प्रति हमदर्दी भी दिखाई है। लोगों ने किसान को मिलने वाली प्याज की कीमत पर निराशा जाहिर की है। एक यूजर ने लिखा है कि हमें प्याज 30-50 रुपए किलो मिलता है।
